Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में लंबे विराम के बाद मेघराज की एंट्री, 31 तहसील में दर्ज की गई बारिश

गुजरात में लंबे विराम के बाद मेघराज की एंट्री, 31 तहसील में दर्ज की गई बारिश

0
1494

गांधीनगर: गुजरात में मानसून सीजन दस्तक दे चुका है लेकिन पिछले एक हफ्ते से बारिश नहीं हो रही थी. लेकिन लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर से गुजरात में मेघराजा की एंट्री हुई है. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक राज्य में बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में दक्षिण गुजरात के वलसाड, डांग और तापी में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा मध्य गुजरात, उत्तर गुजरात और सौराष्ट्र में भी अगले 4 दिनों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. Gujarat Rain Entry

लंबे विराम के बाद मेघराज की एंट्री

मौसम विभाग ने 12 जून के बाद राज्य में बारिश की संभावना जताई है. पिछले 24 घंटों में राज्य के 31 तालुकों में बारिश दर्ज की गई है. पारडी और अमरेली तालुका में 2 इंच से अधिक बारिश हुई, जबकि वापी, उमरगाम, सावरकुंडला और चोटिला में एक इंच बारिश हुई है. Gujarat Rain Entry

31 तहसील में दर्ज की गई बारिश Gujarat Rain Entry

गुजरात में अब तक सीजन की 14.84 फीसदी बारिश हो चुकी है. इस समय राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है और कुछ इलाकों में बादल छाए हुए हैं. अहमदाबाद शहर में भी पिछले दो दिनों से बादल छाए हुए हैं. गिर सोमनाथ जिले में भी आज बारिश हुई. Gujarat Rain Entry

बारिश में होने वाली देरी से किसानों की चिंता बढ़ गई है. धान की रोपाई करने वाले किसानों को बारिश का इंतजार है. कुछ राज्यों में बारिश हो रही है, जबकि कई राज्यों में बारिश का इंतजार है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/two-students-die-in-vadodara-drowning/