Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में अगले दो दिनों में बारिश का अनुमान: मौसम विभाग

गुजरात में अगले दो दिनों में बारिश का अनुमान: मौसम विभाग

0
2172

अहमदाबाद: चक्रवाती तूफान तौकते की वजह से बीते दो दिनों से भयंकर गर्मी के बीच ठंडक महसूस किया जा रहा है. इतना ही नहीं तूफान के बाद से ही बादल छाए रहने की वजह से भी लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से अगले दो दिनों में भारी का अनुमान लगाया है. गौरतलब है कि 15 से 20 जून के बीच गुजरात में मॉनसून के आने की संभावना जताई जा रही है. Gujarat rain forecast

23 और 24 मई को बारिश होने की उम्मीद Gujarat rain forecast

प्री-मानसून गतिविधि के तहत 23 और 24 मई को राज्य में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार डांग, तापी, आणंद, पंचमहल, खेड़ा, भावनगर, और अमरेली में अगले दो दिनों में बारिश की संभावना जताई गई है. अहमदाबाद में आज औसत अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया है. गुजरात में अगले 4-5 दिनों मौसम में बदलाव की संभावना है. Gujarat rain forecast

वक्त से पहले मॉनसून देगा दस्तक Gujarat rain forecast

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि केरल में 27 मई से 2 जून के बीच पहुंचने की संभावना है. जबकि अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी में 22 मई से लो प्रेशर शुरू हो जाएगा. 26 मई तक ओडिशा-पश्चिम बंगाल तक पहुंचने की संभावना है. माना जा रहा है कि दक्षिण पश्चिम मानसून पिछले साल की तुलना में इस साल पहले दस्तक दे सकती है. Gujarat rain forecast

गौरतलब है कि बीते दिनों चक्रवाती तूफान की वजह से अहमदाबाद में दो दिन में औसतन 6 इंच बारिश होने के बाद कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. पानी भरने की वजह से स्टेडियम, मीठाखली और अखबारनगर अंडरपास को बंद कर दिया गया था. अंडरपास में करीब एक फुट पानी भर गया था. हालांकि पानी निकलने के बाद अंडरपास को वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया था. Gujarat rain forecast

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-black-fungus-most-cases/