Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात: मौसम विभाग का पूर्वानुमान, 15 अगस्त के बाद फिर से सक्रिय होगा मानसून

गुजरात: मौसम विभाग का पूर्वानुमान, 15 अगस्त के बाद फिर से सक्रिय होगा मानसून

0
1025

गांधीनगर: गुजरात में 15 अगस्त के बाद एक फिर से मानसून सक्रिय हो जाएगा. गुजरात में बारिश को लेकर राहत की खबर सामने आई है. मानसून सीजन शुरू होने के बावजूद गुजरात में बारिश में होने वाली देरी की वजह से किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश में होने वाली देरी की वजह से गर्मी का कहर एक बार फिर बढ़ने लगा है. Gujarat Rain Forecast

मौसम विभाग ने 17 अगस्त के बाद बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग की निदेशक मनोरमा मोहंती ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि मानसून 15 अगस्त तक सक्रिय हो सकता है. दक्षिण गुजरात में 18-19 अगस्त के बीच बारिश की संभावना जताई है. इतना ही नहीं उत्तर गुजरात के कुछ हिस्सों में 20-21 अगस्त के बीच बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि गुजरात में 46 फीसदी कम बारिश हुई है. Gujarat Rain Forecast

गुजरात में मानसून के इस सीजन में 46 फीसदी कम बारिश हुई है. लंबे समय से बारिश रुकने से किसान चिंतित हैं. पंचमहल जिले में मानसून आते ही अच्छी बारिश हुई लेकिन बुवाई के बाद जरूरी बारिश नहीं होने से किसान फसल खराब होने से परेशान हैं. Gujarat Rain Forecast

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-fake-call-center-busted/