Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात राज्यसभा चुनाव, कांग्रेस की सहयोगी NCP के विधायक का भी नहीं मिलेगा वोट

गुजरात राज्यसभा चुनाव, कांग्रेस की सहयोगी NCP के विधायक का भी नहीं मिलेगा वोट

0
1593

राज्यसभा चुनाव कांग्रेस के लिए किसी कठिन चढ़ाई से कम नहीं. जहां एक तरफ उनके अपने विधायक लगातार इस्तीफा देकर पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ अब सहयोगी पार्टी एनसीपी के इकलौते विधायक ने भी कांग्रेस के उम्मीदवार को वोट देने से इनकार कर दिया है. चुनाव से पहले एनसीपी विधायक कांधल जाडेजा ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अपना वोट भाजपा को देंगे. जिसके बाद कांग्रेस की आखिरी उम्मीद भी लगभग टूट सी गई है. इन परिस्थितियों के बीच अब दोनों में से कोई एक कांग्रेसी उम्मीदवार ही राज्यसभा में जा पाएंगे.

राज्यसभा चुनाव को लेकर शुरू होने वाले सियासी हंगामे के बीच एनसीपी विधायक कांधल जाडेजा ने स्पष्ट करते हुए कहा कि, “मैं भाजपा के साथ हूं. मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लोगों का काम होता है. पहले भी मैं भाजपा को वोट दे चुका हूं. उसी तरह इस बार भी मैं अपना वोट बीजेपी के उम्मीदवार को देने वाला हूं. इससे पहले भी कांधल जाडेजा ने गांधीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी को वोट देने का दावा किया था.

उल्लेखनीय है कि आज कांग्रेस के मोरबी निर्वाचन क्षेत्र के विधायक ब्रिजेश मेराजा ने इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले कांग्रेस विधायक अक्षय पटेल और जीतू चौधरी भी इस्तीफा दे चुके हैं. राज्यसभा चुनाव से पहले जिस तरीके से कांग्रेस के विधायक अपनी ही पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं उसे देखकर ऐसा लगता है कि राज्यसभा चुनाव का रास्ता कांग्रेस के लिए आसान नहीं होगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-congress-gets-another-big-blow-morbi-mla-resigns/