Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा नए मामले गुजरात में दर्ज, एक दिन में चपेट में आए 5 हजार से ज्यादा लोग

ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा नए मामले गुजरात में दर्ज, एक दिन में चपेट में आए 5 हजार से ज्यादा लोग

0
1813

नई दिल्ली: कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है. लेकिन कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या में यथावत बनी हुई है. इस बीच कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक भी लोगों को डरा रही है. लेकिन कोरोना महामारी के बीच ब्लैक फंगस ने हाहाकार मचा रखा है. देश के 18 राज्यों में नई बीमारी दस्तक दे चुकी है. लेकिन सबसे ज्यादा मामले गुजरात में दर्ज हो रहे हैं. Gujarat Record Black Fungus Case

गुजरात में सबसे ज्यादा ब्लैक फंगस के नए मामले दर्ज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह तक 18 राज्यों में म्यूकर माइकोसिस “ब्लैक फंगस” के 5,424 मामले दर्ज किए गए हैं. गुजरात में सबसे ज्यादा 2,165, महाराष्ट्र में 1,188, उत्तर प्रदेश में 663, मध्य प्रदेश में 519, हरियाणा में 339, आंध्र प्रदेश में 248 मामले दर्ज किए गए हैं. Gujarat Record Black Fungus Case

जीओएम की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी Gujarat Record Black Fungus Case

ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की 27वीं बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने हिस्सा लेते हुए बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में 4,454 दुर्भाग्यपूर्ण मौतें हुईं, सबसे ज़्यादा 1,320 मौतें महाराष्ट्र में हुईं. कर्नाटक में 624, तमिलनाडु में 422 और उत्तर प्रदेश में 231 मौतें हुईं.

बीमारी कैसे फैलती है? Gujarat Record Black Fungus Case

जानकारों की मान तो सबसे पहले साइनस में फंगल संक्रमण होता है और 2 से 4 दिनों में आंखों तक पहुंच जाता है. यह फंगल संक्रमण सबसे पहले कमजोर प्रतिरक्षा वाले लोगों पर हमला करता है. उपचार के दौरान दिए गए दवा का शरीर पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है. यदि रोगी को मधुमेह है तो उसे यह नई बीमारी होने की सबसे अधिक संभावना है. सिर में असहनीय दर्द, आंखों की लाली, आंखों में पानी आना और आंखों की गति कम होने जैसे लक्षण दिखने पर फौरन डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए. Gujarat Record Black Fungus Case

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/yas-cyclone-ready-to-knock-storm/