Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना का प्रकोप जारी, 24 घंटे में 1067 केस मिले

गुजरात में कोरोना का प्रकोप जारी, 24 घंटे में 1067 केस मिले

0
524
  • राज्य में कुल मामले 87,846 हुए
  • मरने वालों की संख्या 2,910 हुई
  • प्रदेश में 14,686 सक्रिय मामले

गुजरात में लगातार कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. गुजरात में आज कोरोना के 1067 नए मामले सामने आए हैं. वहीं आज प्रदेश में 13 और लोगों की मौत कोरोना महामारी के कारण हो गई.

राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गुजरात में संक्रमित मामलों की कुल संख्या 87,846 तक पहुंच गई है.
वहीं कोरोना से होने वाली कुल मौत का आंकड़ा 2,910 तक पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को हुआ कोरोना

आज 1021 मरीज हुए डिस्चार्ज

राज्य के अलग-अलग अस्पतालों से आज 1021 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया.
अब तक 70,250 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.
वहीं गुजरात में संक्रमितों की रिकवरी रेट 80 फीसदी तक पहुंच गई है.
वर्तमान में 14,686 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 75 मरीज वेंटिलेटर पर हैं.
वहीं कुल सक्रिय मामलों में से 14,611 मरीजों की स्थिति स्थिर है.

गुजरात में आज 63,065 कोरोना टेस्ट हुए. राज्य में अब तक 18,19,198 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं.

कहां मिले कितने मामले

सूरत कॉर्पोरेशन में 159, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 151, वड़ोदरा कॉर्पोरेशन में 88, जामनगर कॉर्पोरेशन में 77, सूरत में 70, राजकोट कॉर्पोरेशन में 67, वड़ोदरा में 32, राजकोट 31, भावनगर कॉर्पोरेशन 30 मामले सामने आए हैं.

वहीं पंचमहल में 27, कच्छ में 25, गिर सोमनाथ 20, भावनगर 19, मोरबी में 17, अमरेली और गांधीनगर में 16-16, अहमदाबाद, बनासकांठा, भरुच और मेहसाणा 14-14, देवभूमि द्वारका, जूनागढ़ और जूनागढ़ में 13-13, पाटन में 12, महिसागर और पोरबंदर में 11-11, गांधीनगर कॉर्पोरेशन और नवसारी में 10-10, बोटाद और जामनगर में 9-9 दाहोद, नर्मदा और ताप्ति में 8-8, खेड़ा में 7, अरावली में 6, साबरकांठा और वलसाड में 5-5, आनंद में 4, छोटा उदयपुर और सुरेंद्रनगर में 2-2 मामले सामने आए हैं.

वहीं आज गुजरात में कोरोना के कारण 13 और लोगों की जान चली गई.
इनमें अहमदाबाद कॉर्पोरेशन और सूरत कॉर्पोरेशन में 3-3, राजकोट कॉर्पोरेशन, सूरत, वड़ोदरा कॉर्पोरेशन में 2-2 और भावनगर में 1 की मृत्यु हुई.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें