Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में अब गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

गुजरात में अब गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

0
549

अहमदाबाद: गर्मी की शुरुआत के साथ ही गुजरात में लोग भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा है. लेकिन अब हवा की दिशा बदलने के साथ ही तापमान में 3 डिग्री की कमी दर्ज की गई है. समुद्री हवा के कारण तापमान में अब भी 2 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है. जिससे राज्य में अगले 4 दिन गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है.

पूरे राज्य में होली-धुलेटी से ठीक पहले गर्मी का पारा 40 डिग्री के पार चली गई थी. मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार राज्य लू का असर देखने को मिला था. सौराष्ट्र, उत्तर गुजरात और कच्छ सहित क्षेत्रों में लू का बड़ा असर रहा था. हालांकि ठंडी हवाओं का असर दिखने लगा है जिसकी वजह से गुजरात के ज्यादातर शहरों में तापमान 40 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में राज्य में लू के थपेड़े की वजह से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. गर्मी के सीजन की शुरुआत में राज्य में चिलचिलाती गर्मी से लोग परेशान नजर आ रहे हैं. कई सालों के बाद मार्च में तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया है. इतना ही नहीं लू चलने की वजह से कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-light-rain-forecast/