Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात बोर्ड ने कक्षा-12 साइंस के रिपीटर छात्रों के परिणाम को जारी किया

गुजरात बोर्ड ने कक्षा-12 साइंस के रिपीटर छात्रों के परिणाम को जारी किया

0
1036

अहमदाबाद: गुजरात शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं के रिपीटर छात्रों का परिणाम घोषित कर दिया है. जुलाई माह में हुई परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट result.gseb.org पर देख सकेंगे. कक्षा 12 विज्ञान स्ट्रीम में 32 हजार से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दिया था. कोरोना महामारी की वजह से छात्रों की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. लेकिन कक्षा 10-12 के रिपीटर्स छात्रों को मास प्रमोशन नहीं देने का फैसला किया गया था. Gujarat Repeater Student Result Declaration

केवल 15.32 प्रतिशत परिणाम Gujarat Repeater Student Result Declaration

गुजरात बोर्ड ऑफ एजुकेशन द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार, केवल 15.32 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. राज्य भर में कुल 30343 छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. जिनमें से केवल 4649 छात्र ही उत्तीर्ण हुए है. गुजरात बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ग्रुप-ए के छात्रों का रिजल्ट 14.53 फीसदी और छात्राओं का रिजल्ट 20.84 फीसदी रहा है. ग्रुप-बी में छात्रों का परिणाम 12.05 प्रतिशत और छात्राओं का परिणाम 17.89 प्रतिशत रहा है. जबकि ए-बी ग्रुप का रिजल्ट जीरो प्रतिशत रहा है. Gujarat Repeater Student Result Declaration

यह परिणाम आज यानी 16 अगस्त को बोर्ड की वेबसाइट result.gseb.org पर घोषित किया गया है. छात्र सीट नंबर डालकर अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे. रिजल्ट के बाद स्कूलों को मार्कशीट भेजी जाएगी. जिसकी सूचना आने वाले समय में दी जाएगी. उल्लेखनीय है कि कक्षा 12 विज्ञान के कुल 32 हजार 703 रिपीटर छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे.

गौरतलब है कि गुजरात बोर्ड पहले ही कक्षा 12 सामान्य स्ट्रीम, विज्ञान स्ट्रीम और कक्षा 10 के परिणाम घोषित कर चुका है. इस साल कोरो महामारी के कारण परीक्षा रद्द कर दिया गया था. जबकि छात्रों को मास प्रमोशन देकर पास कर दिया गया था. Gujarat Repeater Student Result Declaration

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-woman-rape/