Gujarat Exclusive > गुजरात > BREAKING: गुजरात उपचुनाव, निर्दलीय उम्मीदवार भाजपा-कांग्रेस को दे रहे हैं कांटे की टक्कर

BREAKING: गुजरात उपचुनाव, निर्दलीय उम्मीदवार भाजपा-कांग्रेस को दे रहे हैं कांटे की टक्कर

0
1113

अहमदाबाद: गुजरात में 8 सीटों पर 3 नवंबर होने वाले उपचुनाव के नतीजों के लिए मतगणना जारी है.

राज्य में भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों के साथ ही साथ 81 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि भाजपा के उम्मीदवार मोरबी को छोड़कर तमाम सीटों पर आगे निकल रहे हैं.

निर्दलीय उम्मीदवार दे रहे हैं कांटे की टक्कर

माना जा रहा था कि कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर दिखाई देगी लेकिन शुरूआती रुझान में निर्दलीय उम्मीदवार भाजपा के उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

8 विधानसभा सीटों में से दो अबडासा और मोरबी में निर्दलीय उम्मीदवार भाजपा के उम्मीदवार को अच्छा वोट हासिल कर कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

अबडासा में पडयार हनीफ जकाब को मिला अच्छे वोट

कांग्रेस की पारंपरिक सीट अबडासा में, पडयार हनीफ जकाब को अब तक 3101 वोट मिले हैं. प्रद्युम्न सिंह जाडेजा को 10359 वोट मिले हैं.

जबकि कांग्रेसी उम्मीदवार शांतिलाल सेंघाणी को 5926 मत मिले हैं.

मोरबी में कांग्रेस उम्मीदवार जयंती पटेल को 10,304 वोट हासिल कर भाजपा उम्मीदवार ब्रिजेश मेरजा से आगे चल रहे हैं.

लेकिन निर्दलीय उम्मीदवार मोवार निजामभाई गफूरभाई 2523 वोट हासिल कर कांग्रेसी उम्मीदवारों को कांटे की टक्कर दे रहे हैं.

कांग्रेस से गद्दारी करने वाले विधायकों ने भाजपा ने दिया तोहफा

इसी साल जून महीने में गुजरात में होने वाले राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के साथ गद्दारी करने वाले कांग्रेस के विधायकों को भाजपा ने बड़ा तोहफा देते हुए 5 विधायकों को चुनावी मैदान में उतारा है.

भाजपा जहां विकास के नाम पर लोगों से वोट मांग रही थी. वहीं कांग्रेस गद्दारों को सबक सीखने के लिए चुनावी प्रचार को एक अभियान बना दिया था.

चुनाव आयोग के प्रारंभिक अनुमानों के अनुसार, गुजरात की 8 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के मतों की गिनती 1 बजे तक पूरी हो जाएगी और उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो जाएगा.

बीजेपी और कांग्रेस के अलावा इन सभी सीटों पर 81 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य का फैसला मतगणना के बाद तय हो जाएगा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-election-lead-bjp/