आणंद: गुजरात के आणंद जिला से एक दर्दनाक सड़क हादसे की जानकारी सामने आ रही है. जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में दो महिलाएं, सात पुरुष और एक लड़की शामिल है. जानकारी सामने आ रही है कि तमाम मृतक एक ही परिवार के सदस्य है. Gujarat road accident 10 killed
कार और ट्रक के बीच भीषण सड़क हादसा Gujarat road accident 10 killed
प्राप्त जानकारी के अनुसार आणंद जिले के तारापुर के इंद्रजण दुरावेट फैक्ट्री के पास एक कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर के बाद कार सवार दस लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस और पुलिस का काफिला मौके पर पहुंचा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया.
एक ही परिवार के 10 सदस्यों की मौत Gujarat road accident 10 killed
इक्को कार नंबर जीजे-10-टीवी-0409 में एक ही परिवार के 10 लोग सूरत से भावनगर की ओर जा रहे थे. इसी बीच आणंद जिले के तारापुर के पास कार की सामने से आ रही ट्रक के साथ टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. Gujarat road accident 10 killed
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने घटना पर शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने तुरंत आणंद जिला कलेक्टर को फोन कर पीड़ितों को उचित मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं सीएम रूपाणी ने कहा कि इस सड़क हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को राज्य सरकार उचित सहायता देगी. Gujarat road accident 10 killed
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-update-news-50/