गांधीनगर: कोरोना महामारी की वजह से जहां बड़ी संख्या में लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है वहीं कुछ लोग आर्थिक मंदी से भी दो-चार हो रहे हैं.
लेकिन इस बीच गुजरात देश का पहला राज्य बन गया है जहाँ युवा अब फ़ोन कर रोजगार, अध्ययन और करियर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. Gujarat Rojgar Setu Call Center
इसके लिए गुजरात सरकार ने देश का पहला ऑनलाइन कॉल सेंटर “रोज़गार सेतु” का आगाज किया है.
सीएम ने कॉल सेंटर का किया उद्घाटन Gujarat Rojgar Setu Call Center
मंगलवार को वर्चुअल रोजगार सेतु कॉल सेंटर का उद्घाटन करते हुए, सीएम रूपाणी ने कहा, “हर हाथ को काम” के नारा को सार्थक बनाने की दिशा में गुजरात सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया है. Gujarat Rojgar Setu Call Center
सिर्फ फोन करने पर मिलेगी रोजगार की जानकारी
युवा कॉल सेंटर नंबर 6357390390 पर कॉल करके राज्य के किसी भी जिले में शिक्षा या रोजगार से संबंधित और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने एप्रेन्टिसशिप योजना पुस्तिका का विमोचन भी किया. Gujarat Rojgar Setu Call Center
इस सिलसिले में जानकारी देते हुए श्रम और रोजगार मंत्री दिलीप ठाकोर ने कहा कि इस कॉल सेंटर “रोजगार सेतु” की खासियत यह है कि इसके माध्यम से युवा सीधे किसी भी जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. Gujarat Rojgar Setu Call Center
कॉल खत्म होने के बाद युवा रोजगार कार्यालय की सूचना भी एसएमएस के जरिए कॉल करने वाले को दी जाएगी.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-police-uttarayan/