Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात और राजस्थान में RT-PCR चार्ज में बड़ा अंतर? कांग्रेस की मांग घटाई जाए कीमत

गुजरात और राजस्थान में RT-PCR चार्ज में बड़ा अंतर? कांग्रेस की मांग घटाई जाए कीमत

0
1098

अहमदबाद: कोरोना के कठिन समय में देश सहित दुनिया के लोग महामारी के साथ आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं.

गुजरात में कोरोना परीक्षण के लिए किया जाने वाला आरटी-पीसीआर टेस्ट का चार्ज अन्य राज्यों के मुकाबले ज्याजा वसूला जा रहा है.

जबकि गुजरात के पड़ोसी राज्य राजस्थान में बहुत कम कीमत में RT-PCR टेस्ट किया जा रहा है. Gujarat RT-PCR charge

गुजरात में RT-PCR के लिए देना होगा 700 रुपया Gujarat RT-PCR charge

गुजरात में तेजी से फैल रहने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार ने निजी प्रयोगशालाओं में आरटी-पीसीआर परीक्षण की लागत में कमी की घोषणा की है.

इसके तहत अस्पताल या घर जाकर सैंपल लेने की लागत में 200 रुपये और प्रयोगशाला में परीक्षण की लागत में 100 रुपये की कमी की गई है.

राजस्थान में RT-PCR की कीमत सिर्फ 300 रुपया Gujarat RT-PCR charge

जिसका मतलब है, अगर आप प्रयोगशाला में जाते हैं और आरटी-पीसीआर परीक्षण करवाते हैं तो आपको 700 रुपये का भुगतान करना ही होगा. Gujarat RT-PCR charge

इससे पहले इसी टेस्ट के लिए 800 रुपया अदा करना पड़ता था. घर या अस्पताल से नमूने एकत्र करने के लिए 900 रुपया कर दिया गया है.

इससे पहले इसके लिए 1100 रुपये चार्ज देना पड़ता था. कीमतों में कमी के ऐलान के बाद भी कांग्रेस शासित राजस्थान के मुकाबले ज्यादा चार्ज वसूला जा रहा है इस मामले को लेकर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कीमतों को कम करने की मांग की है.

राजस्थान में RT-PCR टेस्ट के लिए अब केवल 350 रुपये लिए जा रहे हैं. Gujarat RT-PCR charge

गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने भी मुख्यमंत्री विजय रूपानी को ट्वीट कर राजस्थान की तर्ज पर गुजरात में आरटी-पीसीआर परीक्षण की लागत को घटाकर 350 रुपये करने की मांग की है. Gujarat RT-PCR charge

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-corona-infected-1-lakh/