Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात ग्राम पंचायत चुनाव, सरपंच प्रत्याशी को मिला सिर्फ एक वोट

गुजरात ग्राम पंचायत चुनाव, सरपंच प्रत्याशी को मिला सिर्फ एक वोट

0
674

गांधीनगर: गुजरात में साढ़े आठ हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में सरपंच और अन्य पदाधिकारियों के चुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ था. मंगलवार को मतगणना के बाद कई युवा सरपंच बन गए हैं. लेकिन गुजरात के पंचायत चुनाव में एक प्रत्याशी को सिर्फ एक ही वोट मिला है. इस उम्मीदवार को उसके परिवार के किसी अन्य सदस्य ने भी वोट नहीं दिया. हालांकि उस प्रत्याशी के परिवार में 12 सदस्य थे. चुनाव परिणाम की घोषणा के साथ ही इस उम्मीदवार की चर्चा शुरू हो गई. मामला गुजरात के वापी जिले का है. वापी जिले के छारावाला में सरपंच पद के लिए उम्मीदवार संतोष हलपती ने अपना नामांकन दर्ज कराया था.

हलपती मतगणना केंद्र के पास गिर पड़े जब उन्हें पता चला कि उनके परिवार के किसी सदस्य ने उन्हें वोट नहीं दिया है. चुनाव परिणाम सामने आने के बाद हलपती ने कहा कि मुझे उम्मीद था कि कम से कम उनकी पत्नी सहित उनका परिवार उनको वोट देगा.

हलपती ने कहा कि वह स्थानीय चुनावों के नतीजों से दुखी नहीं हैं. लेकिन उन्हें यह जानकर दुख हुआ कि परिवार के 12 सदस्यों में से किसी ने भी उन्हें वोट नहीं दिया था. राज्य चुनाव आयोग ने मंगलवार रात तक गुजरात की 8,686 ग्राम पंचायतों में से 6,481 ग्राम पंचायतों के नतीजे घोषित कर दिए थे.

गुजरात में साढ़े आठ हजार से अधिक ग्राम पंचायतों के लिए दो दिन पहले चुनाव हुआ था. पंचायत चुनाव में उम्मीदवार पार्टी टिकट पर नहीं बल्कि व्यक्तिगत रूप से खड़े होते हैं. लोग अपने वोट से सरपंच और पंचायत सदस्य का चुनाव करते हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-under-construction-bridge-collapses/