Gujarat Exclusive > गुजरात > सावरकुंडला: दो महिलाओं पर एसिड अटैक, आरोपित पिता-पुत्र फरार

सावरकुंडला: दो महिलाओं पर एसिड अटैक, आरोपित पिता-पुत्र फरार

0
591

सावरकुंडला शहर में बीती रात दो महिलाओं पर तेजाब से हमला करने के बाद से आरोपी पिता-पुत्र फरार हैं. दोनों पीड़ित महिलाओं को इलाज के लिए अमरेली सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

सावरकुंडला शहर के आसोपालव इलाके की दो महिलाएं इलाज के लिए लल्लूभाई सेठ अस्पताल गई थीं. इनमें से एक महिला गर्भवती थी. देर शाम दोनों महिलाएं जब अस्पताल से वापस लौंट रही थीं. इसी दौरान बाइक सवार दो लोगों ने उन पर तेजाब फेंक दिया और फरार हो गए.

जिसके बाद स्थानिक लोगों की मदद से दोनों महिलाओं को 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए पहले सावरकुंडला अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन वहां से आगे के इलाज के लिए अमरेली सिविल अस्पताल में भेज दिया गया. पीड़ित महिलाएं आरोपियों को सख्त से सख्त सजा की मांग कर रही है.

अमरेली जिले में गर्भवती महिला पर एसिड अटैक का यह पहला मामला है. जिसमें दोनों महिलाएं सौभाग्य से बच गई हैं. लेकिन उनकी व्यथा सुनकर हर कोई दोनों हमलावरों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-congress-corona-deceased-justice-padyatra/