Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात: डिसा की स्कूल में कोरोना विस्फोट, 2 शिक्षक और 9 छात्र संक्रमित

गुजरात: डिसा की स्कूल में कोरोना विस्फोट, 2 शिक्षक और 9 छात्र संक्रमित

0
885

डिसा: गुजरात सरकार ने कोरोना महामारी के 11 महीने बाद स्कूल-कॉलेज खोलने की अनुमति दी है. हालांकि राज्य सरकार के इस फैसले से कोरोना महामारी के बढ़ने का खतरा बरकरार है.

ऐसे में जानकारी सामने आ रही है कि डिसा के रामसण स्कूल में कोरोना का विस्फोट हुआ है. स्कूल के 2 शिक्षकों के साथ 9 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इन छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. Gujarat school corona explosion

रामसण स्कूल के 2 शिक्षक और 9 छात्र संक्रमित Gujarat school corona explosion

मिल रही जानकारी के अनुसार, रामसण के विवेक उत्तर बुनियादी विद्यालय के 2 शिक्षकों और 2 छात्रों की रिपोर्ट सकारात्मक आई थी.

स्कूल के छात्र और शिक्षकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. Gujarat school corona explosion

जिसके बाद बुधवार को 49 छात्रों का एंटीजन परीक्षण किया गया जिसमें 7 और छात्रों की रिपोर्ट सकारात्मक आई है.

हरकत में आया जिला प्रशासन

स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल को 2 शिक्षकों और 9 छात्रों सहित कुल 11 लोगों के संक्रमित होने के बाद एक सप्ताह के लिए स्कूल को बंद रहने का निर्देश दिया है.

लेकिन स्कूल में कोरोना विस्फोट के मद्देनजर अब माता-पिता भी अपने बच्चों को लेकर चिंतित हो गए हैं. Gujarat school corona explosion

कोरोना महामारी के प्रकोप की वजह से पिछले 11 महीनों से बंद पड़े गुजरात के स्कूल एक बार फिर बच्चों से गुलजार हो गए हैं.

गुजरात में कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं. लॉकडाउन के समय से ही ज्यादातर स्कूल बंद थे.

स्कूल को फिर से खोलने का फैसला करते हुए सरकार ने दावा किया कि 80 प्रतिशत अभिभावकों ने अपनी सहमति दी है.

लेकिन पहले दिन स्कूल में छात्रों की उपस्थिति कम देखी गई जिससे सरकार के दावे पर सवाल उठने लगा है. Gujarat school corona explosion

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vadodara-bjp-mla-controversial-statement/