Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में छठी से 8वीं कक्षा के लिए कल से खुलेंगे स्कूल, ये होंगे दिशा-निर्देश

गुजरात में छठी से 8वीं कक्षा के लिए कल से खुलेंगे स्कूल, ये होंगे दिशा-निर्देश

0
241

Gujarat School Update: गुजरात में शैक्षणिक कार्य अब धीरे-धीरे पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है. इसी बीच गुजरात में कक्षा छठी से 8वीं क्लास तक के छात्रों के लिए स्कूल गुरुवार 18 फरवरी से खुलेंगे. हालांकि इस दौरान कोरोना के कड़े दिशानिर्देशों का भी पालन करना होगा. Gujarat School Update

हालांकि छात्रों के लिए क्लास में उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी और ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगीं. शिक्षा सचिव विनोद राव के अनुसार, गुजरात के स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय छात्रों के दीर्घकालिक हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया क्योंकि राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट आई है. Gujarat School Update

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी, 24 घंटे में ठीक हुए मामलों से ज्यादा मिले नए मरीज मिले

माता-पिता की सहमति जरूरी

जिला शिक्षा अधिकारी और प्राथमिक शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कोरोनोवायरस संक्रमण से बचाव के लिए स्कूल मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करें. राव ने आगे कहा कि छात्रों की उपस्थिति स्वैच्छिक होगी और केवल वे छात्र जो माता-पिता की सहमति लेकर आते हैं, उन्हें ही कक्षाओं में उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी. Gujarat School Update

दिशा-निर्देशों के मुताबिक, कंटेनमेंट ज़ोन में स्कूल बंद रहेंगे. छात्रों, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा. Gujarat School Update

ऑफलाइन क्लास हो रही हैं शुरू

बता दें कि गुजरात ने कक्षा 10वीं से कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए ऑफ़लाइन कक्षाएं और अंतिम वर्ष के स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्रों के लिए कक्षाएं 11 जनवरी से शुरू की थीं. इसके बाद कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए कक्षाएं 1 फऱवरी और प्रथम वर्ष के कॉलेज की कक्षाएं 8 फरवरी से शुरू की थीं. Gujarat School Update

गुजरात में कोरोना की ताजा स्थिति

इसी बीच गुजरात में कोरोना वायरस के संक्रमण की गति एकबार फिर बढ़ रही है. बुधार को राज्य में लगातार तीसरे दिन नए मामलों में तेजी देखने को मिली. इस दौरान कोरोना से ठीक होने वाले मामलों से ज्यादा संख्या नए मरीजों की रही. पिछले 24 घंटे में कोरोना पर जहां 273 लोगों ने विजय प्राप्त की तो वहीं 278 नए मामले सामने आए. Gujarat School Update

गुजरात में कोरोना संक्रमण से आज एक व्यक्ति की मौत हुई. अहमदाबाद नगर निगम में हुई एक मौत के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 4403 हो गई है. Gujarat School Update

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें