Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात: जून में नहीं खुलेंगे स्कूल, छात्रों को दी जाएगी ऑनलाइन शिक्षा

गुजरात: जून में नहीं खुलेंगे स्कूल, छात्रों को दी जाएगी ऑनलाइन शिक्षा

0
1857

गांधीनगर: कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए देशव्यापी तालाबंदी की वजह से पिछले ढाई महीने से राज्य के स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षण कार्य बिल्कुल ठप्प पड़ा है. ऐसे में तालाबंदी से मिली छूट के बाद क्या फिर से स्कूल खुलेंगे. ये सवाल छात्रों और अभिभावकों को परेशान कर रहा है. लेकिन इस बीच राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि जून में स्कूलों को शुरू नहीं किया जाएगा.

राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडासमा की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में स्कूल कब शुरू होंगे इस मामले को लेकर चर्चा की गई. बैठक के बाद निर्णय लिया गया है कि राज्य में 1 से लेकर 12 तक के स्कूलों को जून महीने में शुरू नहीं किया जाएगा. हालांकि छात्रों की शिक्षा पर असर ना पड़े इसके लिए बड़ा निर्णय लिया गया है. जिसके तहत शिक्षक खुद छात्रों के घरों तक किताब पहुंचाएंगे. इतना ही नहीं छात्रों के लिए दूरदर्शन जैसी चैनलों के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा देने को लेकर भी योजना बनाई जा रही है.

इसके अलावा, कॉलेजों के लिए एक सर्कुलर जारी किया गया है कि सेमेस्टर 3,5 और 7 के लिए ऑनलाइन अध्ययन 21 जून से शुरू किया जाएगा.

गुजरात में कोरोना का कहर 

गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 485 नए मामले आए हैं, जबकि इस दौरान 30 लोगों की मौत हुई है. हालांकि राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से लड़कर 318 मरीज ठीक हुए हैं. इस तरह राज्य में अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की कुल संख्या संख्या 12212 पहुंच गई है. कुल मिलाकर राज्य में रिकवरी रेट 67.40 प्रतिशत पहुंच चुकी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/after-the-resignation-of-the-mlas-the-gujarat-congress-made-a-big-charge-on-the-state-government/