Gujarat Exclusive > गुजरात > एक घंटे में दो-दो भूकंप के झटके से हिला सोमनाथ, डरकर घर से बाहर निकले लोग

एक घंटे में दो-दो भूकंप के झटके से हिला सोमनाथ, डरकर घर से बाहर निकले लोग

0
534

गांधीनगर: गुजरात के सोमनाथ जिले में एक ही घंटे में भूकंप के दो-दो झटके महसूस किए गए, जिसकी वजह से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और कुछ लोग डर की वजह से घरों से बाहर निकल गए. सोमनाथ के तलाजा के पास का दूसरा झटका महसूस किया गया. भूकंप का पहला झटका सुबह 6:58 बजे महसूस किया गया था.

भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4 मापी गई है. भूकंप का केंद्र तलाजा से 13 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है. आज सुबह सात बजे के पास भूकंप का दूसरा झटका महसूस किया गया इसकी तीव्रता 3.2 थी.

जिला प्रशासन के अनुसार किसी के हताहत होने या फिर संपत्ति के नुकसान होने की खबर नहीं है, खबरों के अनुसार गांधीनगर के इस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजिकल रिसर्च के मुताबिक पहला झटका 6.58 को महसूस किया गया. जिसका केंद्र तलाल से 13 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है.

मालूम हो कि पिछले कुछ समय से देश में भूकंप के झटके लगातार महसूस किए जा रहे हैं. खासतौर से दिल्ली-एनसीआर में स्थिति कुछ ज्यादा ही चिंता जनक बनी हुई है. कुछ ही माह में 12 बार भूकंप दिल्ली-एनसीआर में अपनी धमक दिखा चुका है. ऐसे में अब गुजरात में भूकंप का आना शुभ संकेत नहीं हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/scuffle-between-surat-bjp-and-aap-workers/