Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में एसटी बसों को नाइट कर्फ्यू से दी गई छूट, यात्रियों को मिलेगी राहत

गुजरात में एसटी बसों को नाइट कर्फ्यू से दी गई छूट, यात्रियों को मिलेगी राहत

0
1269

गांधीनगर: गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसकी वजह से राज्य सरकार ने व्यावसायिक रोजगार में राहत देने का फैसला किया है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि राज्य सरकार ने एसटी बसों को नाइट कर्फ्यू से छूट दी गई है. Gujarat ST Bus Night Curfew Waiver

एसटी बसों को नाइट कर्फ्यू से दी गई छूट

कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत के साथ सरकार ने नाइट कर्फ्यू सहित प्रतिबंध लगा दिए थे. जिसके बाद एसटी विभाग ने जिन शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू किया गया था उन शहरों में बसों के संचालन को रात में नहीं करने का फैसला किया था. अब जबकि कोरोना की दूसरी लहर खत्म हो गई है राज्य में एसटी बस सेवा बहाल होने जा रही है. कोरोना के दैनिक मामलों में कमी दर्ज होने के बाद फिलहाल एसटी बसों को 75 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दी गई है. Gujarat ST Bus Night Curfew Waiver

18 शहरों में पाबंदियों के साथ जारी है नाइट कर्फ्यू Gujarat ST Bus Night Curfew Waiver

इस नए फैसले के साथ नाइट कर्फ्यू के दौरान भी एसटी की बसें चलेंगी. एसटी विभाग के इस फैसले पर आज से अमल शुरू हो जाएगा. इसका मतलब है कि नाइट कर्फ्यू के दौरान भी एसटी की बसें शहरों में प्रवेश कर सकेंगी. फिलहाल राज्य के 18 शहरों में नाइट कर्फ्यू समेत पाबंदियों को बरकरार रखा गया है. एसटी विभाग के इस फैसले से हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी. Gujarat ST Bus Night Curfew Waiver

इसके अलावा एसटी विभाग के सभी कर्मचारियों को 30 जून तक वैक्सीन लेने का निर्देश दिया गया है. कोरोना काल में एसटी विभाग के 2,000 से अधिक कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो गए थे. इतना ही नहीं 100 से ज्यादा कर्मचारियों की मौत भी हो गई थी. Gujarat ST Bus Night Curfew Waiver

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vatva-gidc-poisonous-gas/