Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात एसटी के 150 से ज्यादा कर्मचारियों ने कोरोना से गंवाई जान, मुआवजे की मांग

गुजरात एसटी के 150 से ज्यादा कर्मचारियों ने कोरोना से गंवाई जान, मुआवजे की मांग

0
1111

गांधीनगर: गुजरात में कोरोना महामारी के बीच एसटी विभाग के 800 कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 150 कर्मचारियों की जान जा चुकी है. एसटी महामंडल की ओर से कोरोना से मरने वाले कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर एसटी महामंडल के सदस्यों ने बैनर लेकर सरकार के समक्ष मृतक कर्मचारियों के परिजनों से मुआवजे की मांग की. Gujarat ST Employee Death

कोरोना की वजह से 150 एसटी कर्मचारियों की मौत Gujarat ST Employee Death

कोरोना महामारी में लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए कई रूटों पर एसटी सेवाओं को चालू रखा गया था. एसटी सेवा के कारण राज्य में लोग आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सकते थे. कोरोना महामारी में फ्रंटलाइन वॉरियर के तौर पर काम करने वाले एसटी कंडक्टर-ड्राइवर भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे. एसटी महामंडल के कर्मचारियों ने सरकार से कहा था कि कर्मचारियों को कोरोना वॉरियर्स की उपाधि दी जाए. Gujarat ST Employee Death

एसटी विभाग हमेशा रहता है आगे Gujarat ST Employee Death

गुजरात की एसटी विभाग की सेवा लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने के साथ-साथ आवश्यक सेवाओं और सुविधाओं के लिए प्राकृतिक आपदा बाढ़, तूफान, कोरोना के बीच अपनी सेवा जारी रखी थी. एसटी बसों में वोल्वो, स्लीपर कोच, मिनी बस के साथ-साथ विशिष्ट कार्यक्रम के अनुसार संचालन के लिए जीपीएस सिस्टम भी लगाया गया है. Gujarat ST Employee Death

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-lockdown-3/