Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात: कैबिनेट बैठक में बिना मास्क पहुंचे मंत्री ईश्वर पटेल, वसूला गया जुर्माना

गुजरात: कैबिनेट बैठक में बिना मास्क पहुंचे मंत्री ईश्वर पटेल, वसूला गया जुर्माना

0
794

गांधीनगर: कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने तालाबंदी-5 और अनलॉक-1 के बीच दिशा- निर्देश जारी किया है. इस दिशा- निर्देश के मुताबिक घर से बाहर निकलने वाले लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया. अगर कोई आदमी बिना मास्क घर से बाहर निकलता है या फिर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करता है तो 200 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है. लेकिन सरकारी नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए गुजरात के मंत्री वह भी कैबिनेट बैठक में हिस्सा लेने पहुंचने के दौरान.

गांधीनगर में आज मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई थी. जिसमें हिस्सा लेने के लिए सहकारिता राज्य मंत्री ईश्वर सिंह पटेल बिना मास्क के दिखे थे. जिसके बाद मास्क नहीं पहनने की वजह से उनके ऊपर 200 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. लेकिन यहां सवाल यह उठता है कि अगर मंत्री बिना मास्क के घूम रहे हैं तो आम जनता को क्या कहना?

यह भी पढ़ें: #Column:अहमदाबाद का कोरोना बना गले की फांस, भाजपा केजरीवाल-ममता पर नहीं कर पा रही हमला

गौरतलब हो कि हर बुधवार की तरह आज भी मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में गांधीनगर में कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में सहकारिता राज्य मंत्री ईश्वर सिंह पटेल बिना मास्क के दिखाई दिए. बिना मास्के उन्होंने बैठक में हिस्सा लिया जिसकी वजह से गांधीनगर म्युनिसिपल कार्पोरेशन ने 200 रुपये का जुर्माना लगाया है.

आज होने वाली इस कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई, जैसे कि राज्यसभा चुनाव, कोरोना के बढ़ते मामले, उत्तर गुजरात और सौराष्ट्र में टिड्डियों की घुसपैठ और गुजरात में बारिश.

मुख्यमंत्री के मंत्रिमंडल में शामिल मंत्री ही अगर सरकारी नियमों का पालन नहीं करते तो फिर सवाल उठता जनता से कैसे उम्मीद की जा सकती है कि वह नियमों का पालन करें. ऐसे लोगों को नियमों का पालन कर दूसरों को अनुसरण करने की नसीहत देनी चाहिए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gandhinagar-duped-on-the-pretext-of-getting-a-government-job-police-registered-a-case/