गांधीनगर: देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जिंदगी की जंग जीतने के लिए 1 मई से कोविड टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो गया है. Gujarat Third Phase Vaccination topper
जिसके तहत 18 साल से ऊपर वालों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. कई राज्यों में टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है. वहीं कुछ राज्यों ने वैक्सीन का जत्था नहीं होने से हाथ खड़े कर दिए हैं.
इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि गुजरात में 18 प्लस वाले युवा के टीकाकरण के मामले में पहले पायदान पर है.
देश में शुरू हुआ टीकाकरण का तीसरा चरण Gujarat Third Phase Vaccination topper
गुजरात के स्थापना दिवस यानी एक मई से अहमदाबाद सहित राज्य के 10 जिलों कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में कोरोना टीकाकरण का आगाज किया था.
पहले दिन 18 प्लस के आयु वर्ग के 55 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया था. जबकि रविवार को 25,712 लोगों को टीका लगाया गया था.
जिसके बाद अब तक गुजरात में 80,977 लोगों को टीका लगाया गया है. Gujarat Third Phase Vaccination topper
टीकाकरण के मामले पर गुजरात पहले पायदान पर
गुजरात में 18 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष की आयु के कुल 1,24,31,368 लोगों को टीका लगाया गया है. महाराष्ट्र 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण करने में गुजरात के बाद दूसरे स्थान पर है.
देश में कोरोना टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू हुआ था. पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मचारियों और फ्रंटलाइन वर्कर को टीकाकरण दिया गया था. Gujarat Third Phase Vaccination topper
गौरतलब है कि सीएम विजय रूपाणी ने बीते दिनों “मेरा गाँव कोरोना मुक्त गाँव” नामक अभियान का आगाज किया था. यह अभियान 15 मई तक जारी रहेगा.
इसलिए ग्राम पंचायत को इसका ध्यान रखना होगा कि कोई भी गांव टीकाकरण से बचे नहीं.
गुजरात के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ग्राम पंचायत, सरपंच और टीडीओ-डीडीओ को एक समिति बनाने की सलाह दी है. Gujarat Third Phase Vaccination topper
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-scared-youth-attempted-suicide/