Gujarat Exclusive > देश-विदेश > गुजरात : लॉकडाउन में ड्रोन से पहुंचाया पान मसाला, हिरासत में दो आरोपी

गुजरात : लॉकडाउन में ड्रोन से पहुंचाया पान मसाला, हिरासत में दो आरोपी

0
10609

कोरोना वायरस की वजह से देश में जारी लॉकडाउन (तालाबंदी) ने नशेड़ियों के लिए आफत की स्थिति पैदा कर दी है. पान-मसाला और बीड़ी-सिगरेट का नशा करने वालों से लेकर शराबी तक परेशान हैं. इस बीच गुजरात से एक अजीब वाक्या सामने आया है. गुजरात के मोरबी में ड्रोन कैमरे के जरिए पान मसाला पहुंचाने के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.

पान मसाला लेकर उड़ रहे ड्रोन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस ने हिरासत में लिए दोनों लोगों के खिलाफ ‘महामारी अधिनियम’ के तहत केस दर्ज किया है. मालूम हो कि गुजरात में लॉकडाउन से पहले ही पान की दुकानों को बंद करने के आदेश राज्य सरकार द्वारा दिए गए थे.

लॉकडाउन में सरकार ने जरूरी वस्तुओं की दुकानें भी खुली रखने की अनुमति इसीलिए दी है ताकि लोगों की परेशानी और न बढ़ जाए. सरकार ने तो दवाइयों और खाने-पीने, दूध आदि की सुविधाएं बहाल रखी हैं, लेकिन जिनकी ‘अनिवार्य वस्तुओं की लिस्ट’ में नशे और शौक के सामान भी शामिल हैं, उनकी मुश्किलों को तो आसान नहीं ही किया जा सकता है. यही कारण है कि ‘नशेड़ियों’ ने अपनी-अपनी लत के सामानों का अलग-अलग तरीके से जुगाड़ करना भी शुरू कर दिया है.

दिल्ली में लूटी थी शराब की दुकान

कोरोना के महासंकट में शराबियों की भी हालत पस्त है. वो देशव्यापी लॉकडाउन में शराब की एक अदद बोतल के लिए पेरशान हैं. उनकी बेताबी का फायदा उठाकर कुछ शराब विक्रेता मुंहमांगी कीमत वसूलकर चोरी-छिपे शराब बेच रहे हैं. वहीं, कुछ ऐसी भी खबरें आईं कि शराबियों ने शराब की दुकान पर धावा बोलकर शराब लूट ली. पिछले दिनों दिल्ली से भी एक ऐसी ही खबर सामने आई थी.

तंबाकू, गुटखे पर सरकार का निर्देश

ध्यान रहे कि कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों से सार्वजनिक स्थानों पर चबाने वाले तंबाकू के इस्तेमाल और थूकने पर रोक लगाने को कहा है. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव को भेजे पत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘चबाने वाले तंबाकू, पान मसाला और सुपारी से शरीर में लार अधिक बनने लगती है और इससे थूकने की अत्याधिक इच्छा होती है. सार्वजिनक स्थानों पर थूकने से कोविड-19 के प्रसार में तेजी आ सकती है.’

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ciidret-preparing-to-treat-corona-patient-by-plasma-therapy/