Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के उना में हिंसक झड़प, ASP समेत 4 पुलिसकर्मी घायल, पुलिस ने की हवा में फायरिंग

गुजरात के उना में हिंसक झड़प, ASP समेत 4 पुलिसकर्मी घायल, पुलिस ने की हवा में फायरिंग

0
2075

उना: गुजरात के डीजीपी आशीष भाटिया ने उना तालुका का दौरा किया. लेकिन डीजीपी के दौरे के एक घंटे बाद नवाबबंदर में अलग-अलग समूह के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई. इस घटना में एक एएसपी समेत चार पुलिसकर्मी और 10 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है. घायलों को इलाज के लिए उन में भर्ती करवाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही गिर-सोमनाथ जिले की पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए तैनात कर दिया गया है. Gujarat Una groups violent clash

गुजरात के उना में हिंसक झड़प Gujarat Una groups violent clash

मिल रही जानकारी के अनुसार नवाबबंदर के तट पर नाव रखने के मामले को लेकर दो गुटों के बीच पहले तो तकरार हुआ था. लेकिन उसके बाद दोनों गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई. दोनों गुटों के लोग सामने-सामने आ गए और एक दूसरे पर जानलेवा हमला शुरू कर दिया. मामले की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को हालात पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर तैनात कर दिया है. Gujarat Una groups violent clash

पुलिस ने की हवा में फायरिंग

हालात पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर तैनात पुलिस को निशाना बनाया और उन पर हमला कर दिया. जिसमें एएसपी ओमप्रकाश जाट, पीएसआई एचवी चुडासमा, राजूभाई गढ़वी, प्रकाशभाई चावड़ा घायल हो गए. जबकि एसपी राहुल त्रिपाठी के पैर में पत्थर लग गया है. Gujarat Una groups violent clash

हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को हवा में फायरिंग करनी पड़ी. इतना ही नहीं भीड़ को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. हिंसक झड़प में 10 से अधिक लोग घायल हो गए. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस की टीम को घटनास्थल पर तैनाक किया गया है. जबकि पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. Gujarat Una groups violent clash

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-record-black-fungus-case/