Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के 5 नवनियुक्त केंद्रीय मंत्री करेंगे जन आशीर्वाद यात्रा, चुनावी माहौल बनाने की तैयारी

गुजरात के 5 नवनियुक्त केंद्रीय मंत्री करेंगे जन आशीर्वाद यात्रा, चुनावी माहौल बनाने की तैयारी

0
975

गांधीनगर: पिछले महीने होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार में गुजरात के 5 मंत्रियों को जगह दी गई थी. अब इन पांच केंद्रीय मंत्रियों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. यह तमाम लोग 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद जन आशीर्वाद यात्रा करेंगे. मिल रही जानकारी के अनुसार गुजरात में 151 जगहों पर कुल 20,277 किलोमीटर का यह यात्रा होगा. गौरतलब है कि 2022 में गुजरात विधानसभा का चुनाव है उससे पहले भाजपा राज्य में चुनावी माहौल तैयार करने की कोशिश कर रही है. Gujarat Union Minister Jan Ashirwad Yatra

मिल रही जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह पाने वाले गुजरात बीजेपी के पांचों मंत्रियों की जन आशीर्वाद यात्रा 16 अगस्त से शुरू होगी. यात्रा गुजरात के विभिन्न हिस्सों में 16 से 21 अगस्त तक चलेगी. जिसमें देव सिंह चौहान पालनपुर से अपनी यात्रा शुरू करेंगे और नडियाद में खत्म करेंगे. इसी तरह महेंद्र मुंजपरा की यात्रा अहमदाबाद से शुरू होकर लिंबडी में खत्म होगी. Gujarat Union Minister Jan Ashirwad Yatra

इसके अलावा दर्शनाबेन जरदोश की यात्रा आणंद से शुरू होकर सूरत में खत्म होगी. जबकि परसोत्तम रूपाला की यात्रा उंझा से शुरू होकर अमरेली में समाप्त होगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की तीन दिवसीय यात्रा राजकोट से शुरू होकर भावनगर में समाप्त होगी. केंद्रीय मंत्रियों की जन आशीर्वाद यात्रा गुजरात में कुल 151 स्थानों पर जाएगी. Gujarat Union Minister Jan Ashirwad Yatra

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-government-muharram-holiday/