Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में बेमौसम बारिश से किसान परेशान, डेडियापाडा में जलभराव

गुजरात में बेमौसम बारिश से किसान परेशान, डेडियापाडा में जलभराव

0
621

अहमदाबाद: गुजरात में बेमौसम हुई बरसात ने किसानों को खासा नुकसान पहुंचाया है. किसान मौसम में अचानक बदलाव से चिंतित हैं.

ठंड के मौसम के बीच कई जिलों में बारिश का माहौल बना हुआ है. मौसम विभाग ने 11 जनवरी तक गैर-मौसमी बारिश का अनुमान लगाया है.

बेमौसम बारिश के कारण किसानों की स्थिति खराब हो रही है. Gujarat unseasonal rain

किसानों की बढ़ी चिंता

उल्लेखनीय है कि दक्षिण-पूर्वी अरब सागर से उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश तक और वहाँ से पूर्वी मध्य अरब सागर तक बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण, गैर-मौसमी बारिश ने दक्षिण गुजरात के कई जिलों के किसानों की चिंता बढ़ा दी है. Gujarat unseasonal rain

डेडियापाडा में तीन इंच बारिश Gujarat unseasonal rain

शनिवार को नर्मदा जिले के डेडियापाडा में सबसे ज्यादा 2.87 इंच और सूरत जिले के उमरपाड़ा में 1.29 इंच बारिश दर्ज की गई. जबकि राज्य के 15 तालुका में हल्की बारिश हुई है.

नर्मदा जिले के डेडियापाड़ा तालुका में लगभग तीन इंच बारिश हुई. भारी बारिश की वजह से किसानों के फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है.

इसके अलावा सूरत के उमरपाड़ा में डेढ़ इंच और नर्मदा के गुरुद्वेश्वर में भी एक इंच से कम बारिश दर्ज की गई. Gujarat unseasonal rain

गुजरात में अचानक मौसम में बदलाव की वजह से जहां किसानों को भारी नुकसान हो रहा है वहीं दूसरी तरफ बैमोसम बारिश की वजह से ठंड में भी वृद्धि हुई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/tuition-class-corona-guideline/