Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात: ठंड शुरू होते ही मौसम विभाग ने बेमौसम बारिश का जताया पूर्वानुमान

गुजरात: ठंड शुरू होते ही मौसम विभाग ने बेमौसम बारिश का जताया पूर्वानुमान

0
520

गांधीनगर: मौसम विभाग ने दिवाली से ठीक पहले ठंड शुरू होने का अनुमान जताया था. मौसम विभाग की संभावना के मुताबिक गुजरात में दीवाली से पहले ठंडी की सीजन दस्तक दे चुकी है. शहरी इलाकों में अभी ठंड का असर नहीं दिख रहा है. लेकिन ग्रामीण इलाकों में दीपावली से पहले ही ठंड का प्रकोप शुरू हो गया है. लोग रात में और सुबह ठंड का एहसास कर रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने ठंडी के बीच बेमौसम बारिश की चेतावनी जारी की है.

गुजरात के इन इलाकों में हो सकती है बेमौसम बारिश

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक अरब सागर में चक्रवाती सर्कुलेशन से वातावरण में बदलाव आएगा. जिसकी वजह से अगले 5 दिनों में राज्य में कई जगहों पर छिटपुट बारिश की संभावना है. आज भाईबीज के मौके पर राजकोट सहित सौराष्ट्र के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश की संभावना है. इसके अलावा कल सौराष्ट्र, दक्षिण गुजरात और कच्छ में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

बेमौसम बारिश से किसान होंगे प्रभावित

गुजरातियों के नए साल की शुरुआत के साथ बेमौसम बारिश ने दस्तक दे दी है. एक तरफ जहां चिकनपॉक्स, डेंगू, वायरल इंफेक्शन जैसी बीमारियां घर-घर में फैल रही हैं, वहीं बेमौसम बारिश की वजह से नई बीमारियां लोगों को प्रभावित कर सकती है. इतना ही नहीं सबसे बड़ा संकट किसानों के सिर पर है. बेमौसम बारिश की वजह से किसानों की रवि फसल बर्बाद हो सकती है. नए साल पर किसानों के रोने की बारी आ सकती है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-government-student-big-gift/