Gujarat Exclusive > गुजरात > किसानों के लिए खुशखबरी, गुजरात के सिर से टला बेमौसम बारिश का खतरा

किसानों के लिए खुशखबरी, गुजरात के सिर से टला बेमौसम बारिश का खतरा

0
558

गांधीनगर: लक्षद्वीप के पास समुद्र में बने निम्न दबाव के प्रभाव से गुजरात में ठंडी के बीच बेमौसम की आशंका से किसान चिंतित हो गए थे. लेकिन अब मौसम विभाग की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा कि राज्य में पांच दिनों तक बारिश की कोई भी संभावना नहीं है. यह खबर सामने आने के बाद किसान राहत की सांस ले रहे हैं.

अहमदाबाद मौसम विभाग की निदेशक मनोरमा मोहंती ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि अरब सागर में डिप्रेशन बना हुआ है. लेकिन इसका असर गुजरात के मौसम पर बिल्कुल भी नहीं पड़ने की संभावना है. फिलहाल गुजरात में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है.

अरब सागर में डिप्रेशन के चलते हमने राज्य के सभी बंदरगाहों को सतर्कता के तहत नंबर वन सिग्नल लगाने को कहा है. ताकि कोई भी जहाज या मछली पकड़ने वाली नाव पूर्वी अरब सागर में न जा सके जहां सिस्टम बन रहा रहा है. राज्य में फिलहाल बेमौसम बारिश की कोई संभावना नहीं है.

गौरतलब है कि गुजरात में कम दबाव की संभावना के बीच शनिवार को सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहे. इतना ही नहीं सात नवंबर से नौ नवंबर तक सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटीय इलाकों में बारिश का अनुमान भी लगाया गया था. अगर गुजरात में बेमौसम बारिश होती तो किसानों के रबी की फसल को भारी नुकसान पहुंचता.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-police-10-pakistani-security-case-registered/