Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात उत्तरायण: दोपहर 1 बजे तक पतंगबाजी की वजह से दर्ज हुए 61 दुर्घटना के केस

गुजरात उत्तरायण: दोपहर 1 बजे तक पतंगबाजी की वजह से दर्ज हुए 61 दुर्घटना के केस

0
1590

अहमदाबाद: उत्तरायण पर्व के दौरान गुरुवार को दोपहर एक बजे तक राज्य में पतंगबाजी की वजह से दुर्घटनाओं के 61 मामले सामने आए है. Gujarat uttarayan accident

हर साल की तरह, इस साल भी उत्तरायण के मौके पर छत से गिरने और पतंग की डोरी से सिर और गला काटने की घटनाएं हुई हैं.

राज्य में दोपहर 12 बजे तक पतंगबाजी की वजह 38 आपातकालीन मामले दर्ज किए गए हैं.

अहमदाबाद 7 घटना दर्ज

अहमदाबाद में उत्तरायण पर्व के अवसर पर दोपहर 12 बजे तक 7 दुर्घटनाएँ हुई हैं. जिसमें 5 व्यक्तियों का गला कटना और 2 आदमी पतंगबाजी करते हुए छत से गिर गए.

14 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक राज्य में आपातकाल के 1205 मामले सामने आए.

पिछले साल की तुलना में दोपहर तक कम मामले Gujarat uttarayan accident

हालांकि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष उत्तरायण के मौके पर दोपहर 12 बजे तक कम आपातकालीन मामले दर्ज किए गए हैं.

14 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक राज्य में आपातकाल के 1057 मामले दर्ज किए गए हैं.

55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति का कटा गला Gujarat uttarayan accident

मिल रही जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय कन्हैयालाल पटेल का वस्त्राल रिंग रोड के पास पतंग से गला कट गया. कन्हैयालाल को स्थानिक लोगों ने इलाज के लिए वस्त्राल के स्पंदन अस्पताल में भेज दिया.

इसी तरीके का एक अन्य मामला जुहापुरा इलाके में भी दिखा 29 साल के विशाल गोसाई जुहापुरा आइस फैक्ट्री रोड से जा रहा था इसी दौरान उसके गले में पतंग की डोरी फंस गई.

विशाल को इलाज के लिए जीवराज मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. Gujarat uttarayan accident

45 साल के चेतन मोदी का वस्त्राल में न्यू आरटीओ रोड के पास पतंग से गला कटने की जानकारी सामने आ रही है उन्हें इलाज के लिए अवध अस्पताल में भर्ती कराया गया है. Gujarat uttarayan accident

मिल रही जानकारी के अनुसार, जावेद मिर्जा अपने परिवार के साथ नूरी सोसाइटी, वीरमगाम में रहते हैं. उनके बेटे मोहम्मद तुफेल और मुन्ज़मीर तुफ़ेल छत पर पतंगबाजी कर रहे थे.

इसी दौरान एक कड़ी हुई पतंग को पकड़ने के चक्कर में छत के ऊपर से गुजरने वाली बिजली के तार के चपेट में आ गए. करंट लगने से दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/uttarayan-ahmedabad-police/