Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात: अभियान के 5वें दिन वैक्सीन की कमी, बच्चों के लिए बढ़ा कोरोना का खतरा

गुजरात: अभियान के 5वें दिन वैक्सीन की कमी, बच्चों के लिए बढ़ा कोरोना का खतरा

0
551

गांधीनगर: कोरोना महामारी के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए देश में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि इस दौरान टीके का स्टॉक लगातार बढ़ाने का दावा किया जा रहा है. लेकिन गुजरात के कुछ दिनों में बच्चों के लिए शुरू हुए अभियान के 5वें दिन वैक्सीन की कमी की जानकारी सामने आई है. जिसके चलते सूरत और भावनगर में टीकाकरण केंद्रों को बंद रखा गया है.

गुजरात में शुरू हुआ ओमीक्रॉन का कम्युनिटी स्प्रेड

गुजरात में भी ओमीक्रॉन का खौफ बढ़ता ही जा रहा है. ओमीक्रॉन के डर से लोग असमंजस में हैं. नए वेरिएंट ने डेल्टा को भी पीछे छोड़ दिया है. एक से अधिक प्रकारों में उत्परिवर्तन खतरनाक माने जाते हैं. ऐसे में एक नया सुपर वेरिएंट बुजुर्गों के लिए खतरनाक हो सकता है. इस बीच राहत की बात यह सामने आई है कि फरवरी के दूसरे सप्ताह में स्थिति कुछ सामान्य हो जाएगी.

गुजरात में कोरोना के मामले 4 हजार के पार

गुजरात में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बावजूद इसके लोग कोरोना के नियमों का ठीक से पालन नहीं कर रहे हैं. गुजरात में कल कोरोना के 4213 नए मामले सामने आए थे. जिसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 14,346 हो गई है. दैनिक मामलों में दर्ज की जा रही वृद्धि के बाद राज्य सरकार आज शाम को प्रतिबंधों को बढ़ाने के लिए नई गाइडलाइन जारी करेगी.

गुजरात सरकार आज शाम जारी करेगी नई गाइडलाइन

गुजरात सरकार अगले दो सप्ताह के लिए आज शाम सात बजे तक नया दिशा-निर्देश जारी करेगी, इसमें रेस्टोरेंट, हेल्थ क्लब, स्पा आदि पर कोई नया प्रतिबंध लगाने के बजाय नियमों को लागू कराने के आदेश दिए जा सकते हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार गुजरात सरकार आर्थिक और औद्योगिक गतिविधियों पर किसी भी तरह का अतिरिक्त नियंत्रण लगाने के मूड में नहीं है. कुल मिलाकर आज शाम जारी होने वाली गाइडलाइंस में कुछ अतिरिक्त पाबंदियां हो सकती हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-hc-virtual-hearing-from-monday/