Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात: टीके की विश्वसनीयता पर सवाल, दोनों डोज के बाद भी संक्रमित की मौत से हड़कंप

गुजरात: टीके की विश्वसनीयता पर सवाल, दोनों डोज के बाद भी संक्रमित की मौत से हड़कंप

0
624

गांधीनगर: गुजरात में दिन-प्रतिदिन कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखी जा रही है. कोरोना के नए मामलों पर काबू पाने के लिए कोरोना टीकाकरण की गति को तेज कर दिया गया है. बावजूद इसके कोरोना के दैनिक मामलों में कमी नहीं दर्ज की जा रही. इतना ही नहीं कोरोना वैक्सीन लेने के बाद भी लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. इसके अलावा वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं और ऐसे लोगों की मौत दर्ज की जा रही है. राजकोट और पोरबंदर में कोरोना वैक्सीन लेने के बाद मौत की जानकारी सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है.

पोरबंदर के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे 84 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. मिल रही जानकारी के अनुसार मृतक वैक्सीन की दोनों डोज ले चुका था. अभी दो दिन पहले उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद संक्रमित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मृतक के परिवार का कोई भी व्यक्ति फिलहाल कोरोना से संक्रमित नहीं है.

स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों में दर्ज किए गए 70 नए मामलों में से अहमदाबाद में सबसे अधिक 13 सकारात्मक मामले मिले हैं. जबकि वडोदरा में 11, जामनगर में 10, सूरत में 8 और राजकोट में 9 नए मामले सामने आए हैं. वहीं वलसाड में एक मरीज की कोरोना से मौत दर्ज की गई है. वहीं आज राजकोट शहर में एक और मरीज की कोरोना से मौत हो गई.

इसके अलावा गांधीनगर और मेहसाणा में 3-3, आणंद, गिर-सोमनाथ और पोरबंदर में 2-2 और भावनगर, द्वारका, कच्छ, नवसारी, सुरेंद्रनगर और वलसाड में 1-1 मामले सामने आए हैं. जबकि पिछले 24 घंटों में 63 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-head-clerk-exam-cancelled/