- अहमदाबाद-मुंबई हाइवे पर भंयकर दुर्घटना
- बस और ट्रक के बीच टक्कर में 20 से ज्यादा यात्री घायल
- हादसे में बस और ट्रक चालक की हालत गंभीर
वलसाड: गुजरात के वलसाड में आज सुबह बस और ट्रक के बीच भीषण भिडंत हो गई. यह दुर्घटना अहमदाबाद-मुंबई हाइवे पर हुई.
हादसे में बस में सवार 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए जिन्हे इलाज के लिए वलसाड सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जहां बस और ट्रक चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
वलसाड में बस और ट्रक के बीच भीड़ंत
मिल रही जानकारी के अनुसार यह हादसा आज सुबह 8 बजे के करीब हुई. अहमदाबाद से बेंगलुरु जा रही प्राइवेट बस को वलसाड शहर के पास एक आइसर ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी.
यह ट्रक मुंबई से आ रहा था. वलसाड के नंदावला हाईवे पर ट्रक चालक ने अपना काबू खो दिया जिससे ट्रक डिवाइडर से टकरा गया. उसके बाद ट्रक सीधे बस से जा टकराया.
इस हादसे में बस में सवार 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए.
हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्थानिक लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और हादसे की जानकारी पुलिस को दी. 108 से घायलों वलसाड सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जहां ट्रक और बस ड्राइवर के साथ ही साथ क्लीनर की हालत नाजुक बताई जा रही है.
कुछ दिनों पर भरूच में हुआ था भयंकर हादसा
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भरूच जिले के झघड़िया तहसील में सुबह-सुबह एक हिट एंड रन की घटना हुई थी. जिसमें डम्पर ने 3 महिला और 1 पुरुष को टक्कर मार दी थी.
इस हादसे में तीन की मौके पर मौत हो गई थी. जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. हादसे के बाद स्थानिक लोगों ने हंगामा कर चक्काजाम कर दिया था.
स्थानिक लोगों की मांग थी कि स्पीड ब्रेकर बनाने की काफी दिनों से हमारी मांग है लेकिन हमारी मांग को प्रशासन अनदेखा कर रहा है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-by-election-news-3/