Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के सीएम का बड़ा ऐलान, तूफान से बर्बाद हुई फसल का सर्वे कर सहायता दी जाएगी

गुजरात के सीएम का बड़ा ऐलान, तूफान से बर्बाद हुई फसल का सर्वे कर सहायता दी जाएगी

0
1018

महुवा/गांधीनगर: मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने चक्रवाती तूफान की वजह से बर्बाद हुए फसलों का फौरन सर्वे कर मुआवजा देने का ऐलान किया. इतना ही नहीं ग्रामीण इलाकों में फौरन बिजुल की सप्लाई शुरू करने का निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री ने हवाई जहाज से इलाके का लिया जायजा Gujarat Waste Crop Loss Survey

आज सुबह मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भावनगर ज़िले के महुवा तालुका में तौकते चक्रवात से हुए नुकसान का हवाई जहाज के द्वारा जायजा लिया. जायजा लेने के बाद सीएम रूपाणी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक भी हुई. उसके बाद सीएम रूपाणी महुवा के तटीय जिले के गांवों में तूफान की वजह से पैदा हुई स्थिति का जायजा लिया और स्थानिक लोगों से बातचीत की. Gujarat Waste Crop Loss Survey

इस दौरान सीएम विजय रूपाणी पढियार गांव की सरपंच रेखाबेन बारैया और गांव वालों से बातचीत कर अपनी सहानुभूति व्यक्त की. इसके बाद उन्होंने फसलों और घरों को हुए व्यापक नुकसान का तत्काल सर्वे कर ग्रामीणों को नियमानुसार राहत प्रदान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की.

मृतकों के परिवारों को केंद्र 2 लाख, जबकि राज्य सरकार 4 लाख रुपये देगी Gujarat Waste Crop Loss Survey

केंद्र सरकार ने तूफान पीड़ितों के लिए 2 लाख रुपये की घोषणा की है जबकि राज्य सरकार ने 4 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार ने घायलों के लिए 50-50 हजार मुआवजा देने का ऐलान किया है. गौरतलब है कि तूफान की वजह से गुजरात को 3,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. अकेले 4 जिलों में 1100 करोड़ का नुकसान हुआ है. Gujarat Waste Crop Loss Survey

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rural-gujarat-power-supply-cut/