Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में अब नहीं लगेगा लॉकडाउन: CM विजय रूपाणी

गुजरात में अब नहीं लगेगा लॉकडाउन: CM विजय रूपाणी

0
2586

गुजरात में कोरोना का कहर बरकरार है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या एक दिन में 500 के पार पहुंच रही है. इस बीच तालाबंदी को लेकर सभी के दिल में एक सवाल उठ रहा कि क्या फिर से गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए तालाबंदी लागू की जाएगी. इस मामले को लेकर राज्य के उपमुख्यमंत्री के बाद राज के मुखिया विजय रूपाणी ने राज्य में एक बार फिर से तालाबंदी लागू करने से इनकार कर दिया है.

इससे पहले सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले एक मैसेज का जवाब देते हुए गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा था कि गुजरात में दोबार तालाबंदी लागू करने की कोई योजना नहीं बनाई जा रही है. अब इसी मामले को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया पर चलने वाली अटकलों को बेबुनियाद बताते हुए अफवाह करार दिया. उन्होंने कहा प्रतिबंधित इलाकों को छोड़कर तमाम जगहों पर उद्योग धंधा शुरू हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: गुजरात में फिर से लागू होगी तालाबंदी ये सिर्फ अफवाह: नितिन पटेल

रुपाणी ने एक वक्तव्य में कहा, “एक जून से अनलॉक का पालन करते हुए सामान्य जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा है. राज्य में व्यवसाय और व्यापार संबंधी गतिविधियां भी सामान्य होने लगी हैं. ऐसी स्थिति में राज्य में एक बार फिर तालाबंदी लागू करने की राज्य सरकार की कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है. लोग धीरे-धीरे इसके साथ रहना और जीना सीख रहे हैं.

देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक गुजरात में कोरोना के 511 नए मामले रविवार को सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,590 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 29 लोगों की मौत हुई है जिससे राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 1478 हो गई है. गुजरात में सबसे ज्यादा संक्रमित जिला अहमदाबाद है जहां लगातार राज्य के कुल मामलों के 70-80 फीसदी केस आते हैं. गुजरात स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, अहमदाबाद में 334 नए मामले सामने आए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujrat-police-will-now-be-fined-for-not-wearing-masks/