टोक्यो ओलिंपिक के बाद अब सभी की निगाहें पैरालिंपिक पर टिकी हुई है. गुजराती खिलाड़ी भाविना बेन टेबल टेनिस मुकाबले में शानदार कामयाबी हासिल कर क्वर्टर फाइनल में जगह बना ली है. जिसके बाद पैरालिंपिक में भारत के पदक की उम्मीद और ज्यादा बढ़ गई है. आज होने वाले मुकाबले में भावना पटेल ने 12-10, 13-11 और 11-6 से जीत हासिल की. ब्राजील के खिलाफ टेबल टेनिस मैच में ओलिवेरा को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. भावनाबेन भारत को पैरालिंपिक में मेडल दिला सकती हैं.
भावना पटेल ने आज जीत के साथ टेबल टेनिस महिला एकल वर्ग-4 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. अब उनका क्वार्टर फाइनल मैच होगा. मिल रही जानकारी के अनुसार उनका मुकाबला सर्बिया की बोरिसलावा पेरिक से होगा. अगर वह क्वार्टर फाइनल में कामयाबी हासिल करती हैं तो टोक्यो पैरालिंपिक में भारत का पहला पदक पक्का हो जाएगा.
गौरतलब है कि टोक्यो ओलिंपिक के बाद 24 अगस्त से 5 सितंबर, 2021 तक पैरालिंपिक हो रहा है. जिसमें भारत की ओर से 54 सदस्यीय दल हिस्सा ले रहा है. बीते दिनों पीएम मोदी ने पैरालिंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए कहा था कि आप इस मुकाम तक पहुंचे क्योंकि आप असली चैंपियन हैं. आपने जिंदगी के खेल में संकटों को हराया. एक खिलाड़ी के रूप में आपके लिए आपकी जीत बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन मैं बार-बार कहता हूं कि नई सोच का भारत आज अपने खिलाड़ियों पर मेडल का दबाव नहीं बनाता है. बस आपको अपना शत प्रतिशत देना है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-chief-secretary-pankaj-kumar-appointed/