Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजराती फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हेपी भावसार का निधन

गुजराती फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हेपी भावसार का निधन

0
282

गुजराती दैनिक धारावाहिक ‘श्यामली’ से घर-घर में मशहूर हुई हेपी भावसार के निधन से पूरी गुजराती इंडस्ट्री शोक में है. हेपी भावसार, जिन्होंने हाल ही में दो बेटियों को जन्म दिया और जाने-माने गुजराती अभिनेता मौलिक नायक की पत्नी हैं, ने प्रेमजी: राइज़ ऑफ़ अ वॉरियर, ‘मोंटुनी बिट्टू’, ‘मृगतृष्णा’ और ‘मृगतृष्णा’ जैसी फ़िल्मों में अभिनय करके गुजराती दर्शकों का दिल जीत लिया था. हेपी भावसार ने फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित होने के बाद महज 45 साल की उम्र में बुधवार को अंतिम सांस ली. हेपी को जानने वाले और गुजराती फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने एक्ट्रेस के निधन पर दुख जताया है. हेपी भावसार ने न सिर्फ गुजराती फिल्मों में बल्कि ड्रामा और सीरियल में भी काम किया था. दैनिक धारावाहिक ‘श्यामली’ में लज्जा का किरदार निभाने के बाद घर-घर में महशूर हो गई थीं.

हेपी भावसार के करीबी दोस्तों के मुताबिक कल सुबह से ही उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनको वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया था. लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. हेपी भावसार की 45 वर्ष की आयु में फेफड़ों के कैंसर के कारण निधन हो गया. उनके निधन से गुजराती फिल्म जगत में एक बार फिर शोक की लहर दौड़ गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-kejriwal-press-conference/