Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजराती फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता अरविंद राठौर का निधन

गुजराती फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता अरविंद राठौर का निधन

0
621

अहमदाबाद: गुजराती फिल्म इंडस्ट्री ने एक अनुभवी अभिनेता को खो दिया है. गुजराती फिल्म, टीवी और नाटक के दिग्गज अभिनेता अरविंद राठौर का निधन हो गया है. वह 80 साल के थे. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और किसी से संपर्क में भी नहीं थे. अहमदाबाद के पालड़ी इलाके में वह रहते थे. भादर तारा वहेता पाणी, सोन कंसारी, गंगा सती, मां खोदल तारो खामकारो जैसी कई नामचीन फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. gujarati film actor passed away

जॉनी उसका नाम, बदनाम फरिश्ते, महासती सावित्री, कोरा कागज, सलाम मेमसब, जैसी कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया था. वह संवाद बोलने की अपनी विशिष्ट शैली के लिए जाने जाते थे. गुजराती फिल्मों के खलनायकों में अरविंद राठौर का उतना ही दबदबा रहा है, जितना हिंदी फिल्मों में एक जमाने में प्राण के नाम का सिक्का चलता था. वह ज्यादातर गुजराती फिल्मों में खलनायक की भूमिका अदा करते थे. gujarati film actor passed away

गुजराती रंगमंच और फिल्मों के दिग्गज अभिनेता अरविंद राठौर के निधन से गुजराती फिल्म जगत में शोक का माहौल छा गया है. उनके पिता सिलाई के व्यवसाय से जुड़े थे. लेकिन वह अपने पिता के व्यवसाय में शामिल नहीं हुए. पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने स्कूल-कॉलेज में अभिनय शुरू कर दिया था. gujarati film actor passed away

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jungle-safari-animal-food/