Gujarat Exclusive > गुजरात > पाकिस्तान की मरीन एजेंसी ने 3 नावों के साथ 17 गुजराती मछुआरों को किया अपहरण

पाकिस्तान की मरीन एजेंसी ने 3 नावों के साथ 17 गुजराती मछुआरों को किया अपहरण

0
974

पोरबंदर: अरब सागर में गुजरात के साथ पाकिस्तान की समुद्री सीमा में पाकिस्तानी मरीन एजेंसी की हलचल फिलहाल काफी बढ़ रही है. Gujarati fisherman kidnapped Pakistan

भारतीय मछुआरों को अक्सर पाकिस्तान मरीन एजेंसी द्वारा अपहरण कर लिया जाता है. ऐसे में पड़ोसी देश द्वारा इस तरह का एक नए मामला सामने आया है.

जिसमें 3 नावों के साथ 17 भारतीय मछुआरों का अपहरण कर लिया गया है.

17 गुजराती मछुआरों को किया अपहरण Gujarati fisherman kidnapped Pakistan

मिल रही जानकारी के अनुसार 11 फरवरी को भारतीय जलसीमा के पास मछली पकड़ने वाली तीन नौकाओं में 17 मछुआरे मछली पकड़ रहे थे.

इसी दौरान पाक मरीज एजेंसी ने इन मछुआरों का अपहरण कर लिया. पाकिस्तान द्वारा अपहृत तीन नावों में से दो पोरबंदर और एक वेरावल की होने की जानकारी सामने आ रही है.

मछुआरों के अपहरण और पाकिस्तान मरीन सिक्योरिटी द्वारा नौकाओं को जब्त करने से सौराष्ट्र मछुआरा समुदाय में नाराजगी फैल गई है. Gujarati fisherman kidnapped Pakistan

मछुआरों के अपहरण की खबर सामने आने के बाद परिजन चिंतित हो गए हैं.

बीते दिनों शक्ति सिंह गोहिल ने राज्यसभा में उठाया था सवाल

इससे पहले भी पाकिस्तान मरीन सिक्योरिटी ने सौराष्ट्र के कई मछुआरों का अपहरण कर लिया था. गुजरात के कई मछुआरे अभी भी पाकिस्तानी जेलों में कैद हैं. Gujarati fisherman kidnapped Pakistan

पाकिस्तान नौसेना हमेशा दावा करती है कि भारतीय मछुआरे मछली पकड़ने के लिए पाकिस्तानी जलसीमा में आ जाते हैं. इसलिए उसे ऐसी कार्रवाई करनी पड़ती है.

गौरतलब है कि बीते दिनों राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने शून्य काल में सवाल उठाया कि 400 भारतीय मछुआरे पाकिस्तान के कराची की केंद्रीय जेल में बंद हैं.

जबकि उनकी 1,100 नौका भी पाकिस्तान के कब्जे में है. इसलिए सरकार से मछुआरों की रिहाई और उनकी नावों को छुड़वाने के लिए उचित कदम उठाने का आग्रह किया.

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि जहां पाकिस्तान की मौरिस सुरक्षा एजेंसी भारतीय मछुआरों को नहीं पकड़ पाए इसलिए भारतीय तटरक्षक बल के गश्त को भी बढ़ाने की मांग किया.

इतना ही नहीं सरकार वेस्ट ट्रैकिंग और निगरानी प्रणाली में कुप्रबंधन पर ध्यान दे और कैग में किए गए खुलासे को गंभीरता से लेने की भी मांग किया. Gujarati fisherman kidnapped Pakistan

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-agricultural-law-modi-government-attacked/