Gujarat Exclusive > गुजरात > विवादों में फंसी गुजराती लोकगीत गायिका किंजल दवे, पुलिस ने चालू कार्यक्रम में की छापेमारी

विवादों में फंसी गुजराती लोकगीत गायिका किंजल दवे, पुलिस ने चालू कार्यक्रम में की छापेमारी

0
1561

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना के नए मामलों में बीते कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है. बावजूद इसके सरकारी कोरोना दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है.

ऐसे में गुजरात की प्रसिद्ध लोकगीत गायिक किंजल दवे के प्रोग्राम में कोविड दिशानिर्देशों का उल्लंघन का मामला सामने आया है. Gujarati folk song singer Kinjal Dave

मामला सामने आने के बाद ईडर में दवे के चालू कार्यक्रम में पुलिस ने अचानक छापेमारी की.

चालू प्रोग्राम में पुलिस ने की छापेमारी Gujarati folk song singer Kinjal Dave

मिल रही जानकारी के अनुसार, किंजल दवे का गरबा कार्यक्रम उत्तरी गुजरात के ईडर में रोजविला बंगलों में आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम के लिए पुलिस की मंजूरी नहीं ली गई थी.

इतना ही नहीं कार्यक्रम में हजारों लोगों ने हिस्सा लेकर कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए. Gujarati folk song singer Kinjal Dave

किंजल दवे की बढ़ सकती है मुश्किलें Gujarati folk song singer Kinjal Dave

पुलिस को प्रोग्राम की जानकारी मिलने के बाद चालू कार्यक्रम में छापेमारी की. पुलिस ने प्रोग्राम के 4 आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

लेकिन किंजल दवे के खिलाफ भी कार्रवाई किए जाने की संभावना है. Gujarati folk song singer Kinjal Dave

गौरतलब हो कि इससे पहले अक्टूबर में किंजल दवे ने दिसंबर में घोड़े पर सवार होकर भाजपा विधायक शशिकांत पंड्या के साथ सार्वजनिक रूप से जुलूस निकाला था.

जिसके चलते सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन किया गया था. इस मामले की शिकायत मानवाधिकार आयोग के सामने की गई थी. Gujarati folk song singer Kinjal Dave

लेकिन उस चर्चा यह चल रही थी कि आम आदमियों पर पुलिस नियमों का पालन कराने के लिए जिस तरीके से जुर्माना लगाती है. बड़े लोगों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई क्यों नहीं की जाती

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-bjp-election-campaign/