Gujarat Exclusive > गुजरात > यूक्रेन में युद्ध के बीच फंसे गुजरात के 500 छात्र, कानून मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी से मिले अभिभावक

यूक्रेन में युद्ध के बीच फंसे गुजरात के 500 छात्र, कानून मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी से मिले अभिभावक

0
489

गांधीनगर: यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध छिड़ गया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को डोनेट्स्क में पांच बम विस्फोटों के बाद यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की घोषणा की. कुछ छात्र और भारतीयों को आज सुबह युद्ध शुरू होने से पहले वहां से निकाल लिया था. लेकिन अब एयरपोर्ट बंद होने की वजह से 500 से ज्यादा छात्र अब भी वहां फंसे हुए हैं.

यूक्रेन से लौटा भारतीय विमान

मिल रही जानकारी के अनुसार युद्ध के बीच भारी संख्या में भारतीय नागरिकों के साथ छात्र वहां फंसे हुए हैं. जिसमें गुजरात के करीब 500 छात्र फंसे हुए हैं. वडोदरा के अभिभावकों ने मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी से मुलाकत कर वहां अपने बच्चों की परेशानी से अवगत कराया. राजधानी कीव हवाई अड्डे को बंद करने की वजह से उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. एक भारतीय विमान जो यूक्रेन फंसे लोगों को लेने गया था वह वह वापस लौट रहा है.

विदेश मंत्रालय के परामर्श से व्यवस्था की जाएगी

आज सुबह की फ्लाइट पकड़ने के लिए कुछ छात्र यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंच गए थे. लेकिन हमले की वजह से अब एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. जिसकी वजह से 8 गुजराती छात्र एयरपोर्ट पर ही फंस गए हैं. यूक्रेन में फंसे छात्रों के माता-पिता गुजरात के कानून मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी से संपर्क कर छात्रों की वापसी की व्यवस्था करने की मांग की है. राजेंद्र त्रिवेदी ने अभिभावकों को आश्वासन दिया है कि विदेश मंत्रालय से बात कर व्यवस्था की जाएगी.

पुतिन ने दी धमकी

यूक्रेन के खिलाफ युद्ध का ऐलान करने के बाद रूस के राष्ट्रपति ने धमकी देते हुए कहा कि जो कोई भी हमारे साथ हस्तक्षेप करने की कोशिश करता है या हमारे लोगों के लिए खतरा पैदा करने की कोशिश करता है, उसे पता होना चाहिए कि रूस की प्रतिक्रिया तत्काल होगी और आपको ऐसे परिणामों की ओर ले जाएगी जैसा आपने अपने इतिहास में पहले कभी अनुभव नहीं किया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/russo-ukraine-war-united-nations-security-council-meeting/