Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजराती युवक ने बनाया अनोखा ATM, पैसा नहीं निकलेगी पानी पूरी

गुजराती युवक ने बनाया अनोखा ATM, पैसा नहीं निकलेगी पानी पूरी

0
2882

बनासकांठा: देश में कोरोना वायरस दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. कोरोना पर काबू लगाने के लिए देशव्यापी तालाबंदी लागू की गई थी. जिसकी वजह से लोगों को उनका पसंदीदा पानी पूरी के साथ ही साथ अन्य खाने नहीं मिल पा रहे थे. ऐसे लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए में एक नौजवान ने अनोखा एटीएएम बनाया है. इस मशीन से अब पानी पूरी को किसी भी मुश्किल वक्त में मिल जाएगा और इस इंफेक्शन बढ़ने का भी खतरा नहीं होगा.

इस एटीएम में पैसा डालने से पानी पूरी निकलने लगता है. याद रहे तालाबंदी की वजह से पानी पूरी का ठेला लगाने वाले ज्यादातर लोग अपने घरों को लौट गए हैं. जिसकी वजह से पानी पूरी को दिलचस्पी से खाने वाले लोगों को इसका स्वाद नहीं मिल रहा था. इस ATM में पैसा डालने पर पानी पूरी निकलता है. जिसे आप बड़ी आसानी से निकाल सकते हैं और इसका स्वाद ले सकते हैं. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं और गुजराती युवक के इस पहल की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. इस एटीएम में पैसा डालने के बाद कई तरीके का विकल्प मिलता है जिसमें तीखा, मीडियम पानी पूरी खाने का ऑपशन मिलता है. इतना ही नहीं पैसा डालते ही कुछ बटन दबाने के बाद आपको पानी पूरी खाने को मिल जाएगी.

गुजराती युवक ने तैयार की मशीन

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में एटीएम बनाने वाला युवक दावा करता है कि “इस मशीन को बनाने में उन्हें लगभग छह महीना लगा,” वीडियो में दिख रहा है कि पानी पुरी ‘तुम ही हो’ फिल्मी गीत के साथ आता है. एटीएम में पैसा डालने के बाद कुछ बटन दबाने के बाद आसानी से पानी पुरी आपके हाथ में होगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/a-re-locking-of-betel-shops-in-surat-rajkot-can-also-take-steps/