Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के युवक की अमेरिका में गोली मारकर हत्या, लूट के इरादे से हमला

गुजरात के युवक की अमेरिका में गोली मारकर हत्या, लूट के इरादे से हमला

0
960

मेहसाणा: कडी के वडू गांव में रहने वाले एक युवक की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई. Gujarati youth murdered America

अमेरिका के पेन्सिलवेनिया में नौकरी के दौरान स्टोर बंद करते समय एक लुटेरे ने उस पर हमला कर हत्या कर दी थी.

अमेरिका में रहने वाले एक और गुजराती की हत्या Gujarati youth murdered America

गुजरात के कडी में रहने वाला अशोक अंबालाल पटेल पिछले 8 साल से अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में रह रहा था. पिछले दिनों ही उसने नई नौकरी शुरू की थी. Gujarati youth murdered America

लुटेरों ने उस पर हमला उस वक्त कर दिया जब वह काम पूरा कर स्टोर को बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहा था. हमलावरों ने स्टोर में लूट के इरादे से अंबालाल पटेल को गोली मार दी जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.

हादसे की सूचना मिलते ही वेस्ट ब्रॉड स्ट्रीट की क्रेग फूड मार्ट पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने शूटर की पहचान कर ली है. Gujarati youth murdered America

ल्यूसर्न काउंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी स्टेफ़नी सालावांटिस ने कहा, ” अंबालाल पटेल एक क्रूर और हिंसक हमले में मारे गए.

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि शूटर ने लूट के इरादे से दुकान में तोड़ फोड़ करने के बाद पटेल को गोली मार दी.”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/porbandar-tea-police-fined/