Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात की सृष्टी भारत एनजीओ ने प्रियंका रेड्डी के लिए इंसाफ की किया मांग

गुजरात की सृष्टी भारत एनजीओ ने प्रियंका रेड्डी के लिए इंसाफ की किया मांग

0
465

हैदराबाद में एक 26 वर्षीय महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार कर उसके शव को जलाने की कोशिश की गई. इस मामले को लेकर इंसाफ की मांग तेज हो गई है. ऐसे में पुलिस हरकत में आते हुए 4 आरोपियों को गिफ्तार कर लिया है. मामले में शामिल आरोपियों को फांसी की सजा की मांग की जा रही है. ऐसे में सृष्टी भारत एनजीओ की अनार मेहता ने भी महिला डॉक्टर के लिए इंसाफ की मांग किया.

अनार मेहता ने महिला डॉक्टर को न्याय मिले इसको लेकर अपने फेसबुक पर एक पोस्ट डाला था उन्होंने लिखा, “न्याय में कोई जाति या पंथ नहीं होना चाहिए, क्योंकि महिलाएं समाज की आधारशिला हैं, उन्हें उचित सम्मान के साथ संरक्षित किया जाना चाहिए, उन्हें लैंगिक समानता, स्वच्छता, वित्तीय साक्षरता और मानसिक जागरूकता जैसी पहल का समर्थन करती है, उनकी दृष्टि सशक्त महिला और इस प्रकार का एम्पावर्ड राष्ट्र है ”

सृष्टी भारत की संस्थापक अनार मेहता ने गुजरात एक्सक्लूसिव इन्टरव्यू देते हुए कहा कि कि “प्रियंका रेड्डी के मामले में न्याय प्रक्रिया को मजबूत करना चाहिए और इस संबंध में कोई सांप्रदायिकता नहीं होनी चाहिए”