अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के तारीखों का ऐलान हो चुका है. अपने दो दिवसीय इस यात्रा के दौरान वह दिल्ली और गुजरात में रुकने वाले हैं. ट्रंप के दौरे के आधिकारिक तारीखों का ऐलान होने के बाद अब गुजरात सरकार ने अपने बजट दो दिनों के लिए टालने का फैसला किया है. अब गुजरात सरकार अपना बजट 26 फरवरी को विधानसभा में पेश करेगी.
दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे है. इस दौरान वो गुजरात भी जायेंगे. इसलिए राज्य सरकार ने बजट की तारीख दो दिन बढ़ा दी है. पहले बजट 24 फरवरी को पेश होना था लेकिन अब वित्तमंत्री 26 फरवरी को अपना बजट संसद में पेश करेंगे.
अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में यह ट्रंप का पहला भारत यात्रा होगा. इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके गृह राज्य गुजरात का दौरा करेंगे और मोटेरा में बन रहे दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का दुनिया के दो बड़े नेताओं के हाथों से उद्घाटन होगा. उसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप हाउडी मोदी के तर्ज पर स्टेडियम में मौजूद लोगों को संबोधित भी करने वाले हैं.