Gujarat Exclusive > गुजरात > गांधीनगर: मुक्तिधाम में 24 घंटे जल रहे शव, पिघलने लगीं श्मशान घाट की भट्टियां

गांधीनगर: मुक्तिधाम में 24 घंटे जल रहे शव, पिघलने लगीं श्मशान घाट की भट्टियां

0
1224

गांधीनगर: कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने गुजरात में कोहराम मचा दिया है. हर दिन दैनिक मामले नए रिकॉर्ड बना रहे हैं, इतना ही नहीं मौत के आंकड़ों में भी भारी वृद्धि दर्ज की जा रही है.

मृतकों की संख्या में होने वाली वृद्धि की वजह से गांधीनगर के मुक्तिधाम में लगातार 24 घंटे शव को जलाने के लिए भट्ठी को जलाकर रखा जा रहा है. Gujrat corona death

जिसकी वजह भट्टी के अंदर का कोण पिघल गया जिसकी वजह भट्ठी को बंद करना पड़ा. मुक्तिधाम में 2 अलग से भठ्ठी बनाई गाई है ताकि मुक्तिधाम में लोगों को अंतिम संस्कार के लिए इंतजार ना करना पड़े.

गुजरात में मृतकों की संख्या में जारी वृद्धि Gujrat corona death

मिल रही जानकारी के अनुसार कोरोना की वजह से मौतों की संख्या भी बढ़ रही है. गांधीनगर सेक्टर 30 में श्मशान गृह में कोरोना संक्रमित मरीजों के अंतिम संस्कार के लिए सीएनसी भट्ठी है.

यहां हर दिन 30 से 40 कोरोना संक्रमित मरीजों का अंतिम क्रिया किया जाता है. जिसकी वजह से इन भट्टियों को 24 घंटों तक चालू रखना पड़ता है.

लगातार भठ्ठी की जलने की वजह से दरवाजे का कोण पिघल गया है. Gujrat corona death

पिघलने लगीं श्मशान घाट की भट्टियां

पिघला हुए कोण की मरम्मत उस वक्त तक नहीं की जा सकती जब तक कि यह पूरी तरह से भठ्ठी ठंडी न हो जाए. इसलिए मुक्तिधाम में दो अस्थायी भट्ठी बनाई गई है.

जहां अन्य शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. Gujrat corona death

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajkot-corona-82-killed/