Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों का जिम्मेदार कौन? लॉकडाउन जैसी स्थिति

गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों का जिम्मेदार कौन? लॉकडाउन जैसी स्थिति

0
1164

गांधीनगर: स्थानीय निकाय चुनाव के बाद गुजरात में कोरोना वायरस के दैनिक मामले बीते कुछ दिनों से नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. Gujrat corona increased who is responsible

कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में दर्ज वृद्धि के बाद एक बार फिर गुजरात में कोरोना का कहर बढ़ता नजर आ रहा है. 19 मार्च को गुजरात में कोरोना का पहला मामला राजकोट में दर्ज हुआ था.

राज्य में कोरोना महामारी का एक साल पूरा होने से पहले एक बार फिर से स्थिति खराब होती नजर आ रही है. गुजरात में हर दिन 1200 से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं.

ऐसे में सवाल यह उठता है कि बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार कौन? Gujrat corona increased who is responsible

बढ़ते मामलों का जिम्मेदार कौन? Gujrat corona increased who is responsible

गुजरात में कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच सीएम रूपाणी लगातार कह रहे हैं कि लोगों की लापरवाही की वजह से गुजरात में एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ रहा है.

सीएम के अनुसार आम आदमी इसका जिम्मेदार हैं. लेकिन हकीकत खंगालने पर पता चलता है कि राज्य सरकार चुनाव आयोजित करवाने के लिए जिस तरीके से कोरोना दिशानिर्देशों को नजरअंदाज किया उसकी वजह से नए मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है.

इतना ही नहीं चुनाव से पहले सरकार ने कोरोना का परीक्षण बंद कर दिया था. जिसकी वजह से दैनिक मामलों में भारी कमी दर्ज हुई थी. Gujrat corona increased who is responsible

अहमदाबाद महानगर में कोरोना की हालत बेकाबू Gujrat corona increased who is responsible

स्थानीय निकाय चुनावों में नेताओं द्वारा की गई गलतियों और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जमा होने वाली भीड़ की वजह से कोरोना के दैनिक मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है.

अहमदाबाद में कोरोना के 200 से अधिक सकारात्मक मामलों के साथ नगर निगम की नींद उड़ गई है. एएमसी ने शनिवार और रविवार को शहर के सभी सिनेमाघरों और मॉल को बंद करने का आदेश दिया है. Gujrat corona increased who is responsible

इतना ही नहीं जिला प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू का वक्त भी बढ़ा दिया है. कोरोना पर काबू पाने के लिए नगर निगम हर रात नए तुगलकी फरमान जारी कर रही है.

बावजूद इसके कोरोना के दैनिक मामलों में कमी दर्ज नहीं की जा रही. Gujrat corona increased who is responsible

चुनाव और क्रिकेट को माना जा रहा जिम्मेदार Gujrat corona increased who is responsible

कोरोना संक्रमितों की संख्या में अचानक दर्ज की जाने वाली वृद्धि के पीछे मोटेरा में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए क्रिकेट मैच को भी जिम्मेदार ठहराया जा सकता है.

स्टेडियम में खेले गए दो टेस्ट मैचों और उसके बाद के 2 टी -20 मैचों के दौरान हजारों दर्शक स्टेडियम में आए थे. इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है कि कोरोना संक्रमण वहीं से बढ़ा हो.

लेकिन कोरोना दैनिक मामलों में दर्ज वृद्धि के बाद प्रशासन द्वारा दर्शकों के बिना शेष तीन टी -20 मैच खेलने का निर्णय लिया गया है. Gujrat corona increased who is responsible

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/junagadh-youth-suicide/