Gujarat Exclusive > गुजरात > जब पिता को कोविड वार्ड में मासूम के इलाज के लिए पहनना पड़ा PPE किट

जब पिता को कोविड वार्ड में मासूम के इलाज के लिए पहनना पड़ा PPE किट

0
863

अहमदाबाद/वडोदरा: कोरोना की दूसरी लहर पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रही है. घातक वायरस के शुरुआती चरणों में ऐसे माना जा रहा था कि बच्चों को वायरस से नुकसान नहीं होगा.

क्योंकि उनकी रोगप्रतिरक्षा प्रणाली काफी मजबूत होती है. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर बच्चों के लिए भी खतरनाक साबित हो रही है.

गुजरात के कई जिलों में बच्च कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. जिसकी वजह से माता-पिता की चिंता बढ़ गई है. Gujrat corona new strain child infected

वडोदरा की तस्वीर हो रही वायरल Gujrat corona new strain child infected

हाल ही में वडोदरा के एसएसजी अस्पताल के बाल रोग विभाग की एक तस्वीर वायरल हुई थी. जिसमें कोरोना संक्रमित बच्चे के साथ उसका पिता पीपीई किट पहकर बच्चे का इलाज करवा रहा है.

कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित हो रहे बच्चे

गुजरात में कोरोना की दूसरी लहर इतना खतरनाक साबित हो रही है कि हर दिन साढे चार हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हो रहे हैं. कोरोना की चपेट में बड़ी संख्या में बच्चे भी आ रहे हैं.

अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में 12 बच्चे उपचाराधीन हैं. जिसमें से दो बच्चों को ऑक्सीजन पर रखा गया है क्योंकि उनकी हालत गंभीर है. Gujrat corona new strain child infected

सभी कोरोना संक्रमित बच्चों का बाल रोग विशेषज्ञों की देखरेख में इलाज चल रहा है. इसके अलावा कोरोना की वजह से एक-दो बच्चों के मौत की भी जानकारी सामने आ रही है.

बच्चों में हो रही ऑक्सीजन की कमी Gujrat corona new strain child infected

अहमदाबाद सिविल अस्पताल के सहायक अधीक्षक राकेश जोशी इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताते हैं कि वायरस बच्चों को पहले से ज्यादा प्रभावित कर रहा है.

हालांकि अधिकांश संक्रमित बच्चों को सामान्य बुखार है. लेकिन ऐसे कुछ बच्चों में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है. यह एक चिंता का विषय है. Gujrat corona new strain child infected

कमजोरी के कारण बच्चे को दस्त-उल्टी या अधिक रोने पर डॉक्टर से परामर्श लें Gujrat corona new strain child infected

कोरोना का नया स्ट्रैन की वजह से छोटे बच्चों में दस्त-उल्टी का मुख्य लक्षण है. इसके अलावा यदि बच्चा लगातार रोता है, तो डॉक्टर से तुरंत परामर्श किया जाना चाहिए.

माता-पिता को बच्चों में सर्दी-खांसी जैसे सामान्य लक्षण नजर आने पर गंभीरता लेनी चाहिए. Gujrat corona new strain child infected

अधिकांश बच्चों को संक्रमण परिवार की वजह से लगता है. इसलिए अगर परिवार का कोई सदस्य बाहर से आता है तो बच्चे से दूरी बनाकर रखे.

इसके अलावा, माता-पिता को अपने बच्चों को खेलने के लिए बाहर भेजने से पहले विशेष ध्यान रखना चाहिए. Gujrat corona new strain child infected

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-ramdescivor-injection-finished/