Gujarat Exclusive > गुजरात > दिवाली के एक ही रात गुजरात में 4 जगहों पर लगी आग, फायर शेफ्टी पर सवाल

दिवाली के एक ही रात गुजरात में 4 जगहों पर लगी आग, फायर शेफ्टी पर सवाल

0
577
  • गुजरात में आग लगने की घटनाएं कम होने का नहीं ले रही नाम
  • दिवाली के ही दिन में 4 जगहों पर लगी आग
  • केमिकल कंपनी और कपड़ों की दुकान में लगी आग

अहमदाबाद: गुजरात में एक तरफ जहां दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर राज्य में चार अलग-अलग जगहों पर दिवाली की रात में आग लग गई.

गुजरात में आग लगने की घटनाओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. शनिवार को दिवाली की रात राज्य के चार अलग-अलग शहर अहमदाबाद, वलसाड, गोधरा और सूरत में आग लग गई.

ऐसे में एक बार फिर से फायर शेफ्टी पर सवाल खड़ा होना शुरू हो गया है.

एक ही रात में 4 जगहों पर लगी आग

गुजरात के चार अलग-अलग शहरों में एक ही रात में लगने वाली आग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था क्योंकि दिवाली की छुट्टी चल रही थी और रात का वक्त था.

आग की पहली घटना वलसाड जिले के गुंदलाव जीआईडीसी के पास जेपी एंटरप्राइज नामक कंपनी में लगी. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. Gujrat fire news

लाखों रुपये माल-सामान जलकर हुआ खाक

आग की दूसरी घटना उमरगाम जीआईडीसी के थर्ड फेस में मौजूद केमिकल फैक्ट्री में लग गई. फैक्ट्री में आधी रात को आग लगने की वजह से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. Gujrat fire news

सोवेन केमिकल्स नामक कंपनी में बड़ी मात्रा में तैयार कच्चे माल की वजह से आग ने फौरन भीषण रूप धारण कर लिया.

घटना की सूचना मिलते ही उमरगाम से दमकल की एक टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया.

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना के 1 लाख 87 हजार मामले, 1124 नए मरीज मिले

इसके अलावा गोधरा शहर के स्टेशन रोड पर झूलेलाल मंदिर के पास एक कपड़े की दुकान में आग लग गई. नगर निगम की फायर टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया.

लेकिन आग के इस घटना में लाखों रुपये का कपड़ा जलकर राख हो गया. Gujrat fire news

चौथी घटना अहमदाबाद के हरसिद्धि चैंबर में लगी. यहां एक रेफ्रिजरेटर रिपेयरिंग की दुकान में आग लग गई.

बंद दुकान में लगी आग का धुआं निकलते ही स्थानिक लोगों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझा दिया. Gujrat fire news

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/nitish-kumar-nda/