Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में भेदभाव: मास्क नहीं पहनने पर आम लोगों पर 1 हजार का जुर्माना, मंत्रियों को 50 % की छूट!

गुजरात में भेदभाव: मास्क नहीं पहनने पर आम लोगों पर 1 हजार का जुर्माना, मंत्रियों को 50 % की छूट!

0
434

अहमदाबाद/ गांधीनगर: 19 मार्च को गुजरात में कोरोना का पहला मामला राजकोट में दर्ज हुआ था. राज्य में कोरोना महामारी का एक साल पूरा होने से पहले एक बार फिर से स्थिति खराब होती नजर आ रही है. Gujrat mask penalty leader rebate

पूरे गुजरात में कोरोना की तीसरी लहर देखी जा रही है. कोरोना की बिगड़ती स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है. Gujrat mask penalty leader rebate

कल एक दिन में गुजरात में कोरोना के 1100 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए थे. कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर काबू पाने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.

लेकिन सरकार की इस कार्रवाई पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं.

जुर्माने पर मंत्रियों मिली छूट Gujrat mask penalty leader rebate

गुजरात सरकार कोरोना महामारी के दौरान भी भेदभाव की नीति अपना रही है. मास्क नहीं पहनने वाले आम आदमियों से सरकार 1,000 रुपये का जुर्माना वसूल रही है.

लेकिन नेता और मंत्री भी विधायकों के लिए 500 रुपये यानी 50 प्रतिशत की सरकार ने छूट दे रखी है. अहमदाबाद शहर में कोरोना के बढ़ते आतंक के बाद एक बार फिर से लॉकडाउन की स्थिति पैदा हो गई है. Gujrat mask penalty leader rebate

ऐसे में नगर निगम ने एएमटीएस और बीआरटीएस बस सेवा को आज से बंद करने का निर्णय लिया गया है. यह सेवा अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है.

चर्चा हुई तेज सिर्फ 4 नगर निगमों में फैल रहा कोरोना Gujrat mask penalty leader rebate

गुजरात सरकार की इस कार्रवाई पर सवाल उठने लगा है कि सिर्फ महानगरों में कोरोना के खिलाफ कार्रवाई क्यों की जा रही है. क्या कोरोना छोटे शहरों और गांवों में अपना आतंक नहीं फैला रहा.

सिर्फ अहमदाबाद सहित 4 महानगरों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. इससे रात में कारोबार करने वाले लोगों को भारी नुकसान होने की उम्मीद जताई जा रही है.

अहमदाबाद से सटे गांधीनगर में यह नियम लागू नहीं होता है. इसलिए एसजी हाइवे से गांधीनगर के बीच रात में नाइट कर्फ्यू लागू होने के बावजूद भी दिन की तरह भीड़भाड़ दिखाई देती है.

गुजरात में मास्क नहीं पहनने वालों से 114 करोड़ जुर्माना वसूला गया Gujrat mask penalty leader rebate

गुजरात मे कोरोना वायरस के कारण सख्त दिशानिर्देश जारी किए गए हैं लेकिन इसके बावजूद लोग नियमों को ताक पर रखते नजर आ रहे हैं. Gujrat mask penalty leader rebate

राज्य सरकार ने सर्वाजनिक स्थान पर थूकने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और और मास्क नहीं पहने के कारण भारी संख्या में लोगों से जुर्माना वसूला है.

दिसंबर 2020 तक राज्य में 23,31,068 व्यक्तियों से मास्क नहीं पहनने के लिए 114 करोड़ 12 लाख 79 हजार 780 रुपये जुर्माने के रूप में एकत्र किए गए.

इसमें सर्वाधिक जुर्माना अहमदाबाद से वसूला गया है. अहमदाबाद में 5,04,828 व्यक्तियों से 30,07,32,840 से अधिक जुर्माना वसूला गया है.

ऐसे में सवाल यह उठता है कि जुर्माने के मामले में सरकार नेताओं को छूट क्यों दे रही है? Gujrat mask penalty leader rebate

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-school-college-closed/