Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में खनिज माफियाओं का आंतक, नहीं भरा 1947 करोड़ का बकाया जुर्माना

गुजरात में खनिज माफियाओं का आंतक, नहीं भरा 1947 करोड़ का बकाया जुर्माना

0
717

गांधीनगर: गुजरात में खनिज माफिया सरकार और कानून व्यवस्था को मानते ही नहीं. उन पर कुल 1947 करोड़ रुपये बकाया हैं. लेकिन जुर्माने की रकम यह लोग भरते ही नहीं है.

उसमें भी पिछले दो वर्षों में 907 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है. राज्य सरकार जुर्माना वसूलने का आदेश जारी कर अपनी जिम्मेदारी अदा करना मान रही है. Gujrat mineral mafia fine

सरकार ने कांग्रेसी विधायक के सवाल का दिया जवाब

बजट से पहले गुजरात विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान, कुछ कांग्रेस विधायकों ने राज्य में खनिज चोरी और इससे जुड़े लोगों पर जुर्माना की रकम जो बकाया है उसके बारे में सवाल किया था.

जिसके उत्तर में मुख्यमंत्री लिखित में उपरोक्त जानकारी दी. Gujrat mineral mafia fine

सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में खनिज माफिया पर कुल 1946.58 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

इसमें से 907.70 करोड़ शेष और 1,038.87 करोड़ रुपये पहले के दंड के कारण है.

सरकार सिर्फ आदेश देकर संतोष मान लेती है: कांग्रेस Gujrat mineral mafia fine

कांग्रेस ने सरकारी आंकड़ों के आधार पर कहा कि खनिज माफिया भले ही खनिजों की चोरी करते हुए पकड़े गए हों. लेकिन सरकार उन्हें केवल आदेश देकर संतोष मान लेती है.

उनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है. खनिज माफियाओं पर नकेल कसने में पुलिस नाकाम साबित हुई है. क्योंकि पुलिस सिर्फ कुछ मामलों की जांच कर रही है.

इसका प्रमाण पिछले दो वर्षों में जुर्माने की राशि में वृद्धि दिखाती है. Gujrat mineral mafia fine

अगर हम जिलों को देखें तो कच्छ में खनिज माफिया का आतंक ज्यादा है. वहां से 46758.54 लाख रुपये का जुर्माना लेना बाकी है.

उसके बाद पोरबंदर का नाम आता है यहां से 46302.17 लाख और देवभूमि द्वारका में 23383.04 लाख खनिज माफियाओं से वसूलना बाकी है. Gujrat mineral mafia fine

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-budget-kamalam-farming/